Advertisement

दिल्ली में पूर्वांचल महाकुंभ रैली के जरिए चुनावी बिगुल फूंकेंगे शाह

दिल्ली के रामलीला मैदान में बीजेपी की एक रैली का अायोजन होने वाला है. इस रैली के जरिए पार्टी पूर्वांचल के वोटर्स को लुभाने में जुटी है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
दीपक कुमार/रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

बीजेपी की ओर से दिल्ली के रामलीला मैदान में 23 सितंबर को एक बड़ी रैली आयोजित की जा रही है. इसे पूर्वांचल महाकुंभ नाम दिया गया है. रैली में पूर्वांचल से ताल्लुक रखने वाले कईं केंद्रीय मंत्री, सांसद और पार्टी के बड़े पूर्वांचली नेता भी शामिल होंगे. इस रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शंखनाद करने वाले हैं.

Advertisement

पूर्वांचली वोटर्स को लुभाने की कोशिश

दिल्ली में पूर्वांचली वोटर्स की संख्या अच्छी खासी है, इन वोटर्स का असर लोकसभा की सीटों पर भी पड़ता है. इसी वजह से बीजेपी इसकी शुरुआत पूर्वांचल महाकुंभ से शुरू कर रही है. बीजेपी अपने परंपरागत वोट बैंक को बनाए रखने के साथ ही नए लोगों को साथ जोड़ने की रणनीति पर भी काम कर रही है.

बीजेपी की नजर दिल्ली की चुनावी सियासत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पूर्वांचल के मतदाताओं पर हैं. यही कारण था पार्टी ने भोजपुरी सुपरस्टार और सांसद मनोज तिवारी को दिल्ली बीजेपी का अध्यक्ष बनाया है. इससे झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के बीच जनाधार और बढ़ाया जा सके.

पूर्वांचल के नेता होंगे शामिल

इस रैली में भीड़ जुटाकर बीजेपी लोगों में ये संदेश देने की कोशिश करेगी कि पूर्वांचल वोटर्स बीजेपी के साथ है. इस रैली में दिल्ली बीजेपी के नेता तो शामिल होंगे. इसके साथ ही मोदी सरकार के सभी मंत्री जो पूर्वांचल इलाके से सांसद हैं वो भी इस महाकुंभ में जुटेंगे.

Advertisement

इन नेताओं में कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद, कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के अलावा गिरिराज सिंह, अश्वनी चौबे, शिव प्रताप शुक्ल और मनोज तिवारी शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी भी इस रैली में जुड़ सकते हैं क्योंकि वो भी पूर्वांचल इलाके से सांसद हैं. फिलहाल अभी उनकी अनुमति नहीं मिली है.

सफल बनाने में जुटे बीजेपी कार्यकर्ता

इस रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता जुट गए हैं. इसी के तहत रैली स्थल पर पहुंचने वालों के लिए 1500 बस प्रमुखों की नियुक्ति की गई है. बस प्रमुखों और अन्य नेताओं से संपर्क करने के लिए प्रदेश कार्यालय में कॉल सेंटर भी बनाया गया है.

इस रैली के बाद दिल्ली में भाजपा युवा मोर्चा और अनुसूचित जाति मोर्चा की भी रैली होगी. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने रैली के बारे में कहा, ''हमारा मकसद लोगों को साथ जोड़ने का है.'' बता दें कि बीजेपी आने वाले दिनों में एससी, युवा मोर्चा और महिला मोर्चा की रैलियां भी आयोजित करेगी.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement