Advertisement

दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेल सेक्शन पर ट्रैफिक ब्लॉक के चलते आवाजाही पर पड़ेगा असर

उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेल सेक्शन पर 12 सीमित ऊंचाई के सब-वे के निर्माण कार्य के लिए 6 ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण कई रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है तो वहीं कई गाड़ियों को आंशिक रूप से निरस्त करके या रोककर चलाया जा रहा है.

ट्रेन सेवा पर असर ट्रेन सेवा पर असर
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST

उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेल सेक्शन पर 12 सीमित ऊंचाई के सब-वे के निर्माण कार्य के लिए 6 ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण कई रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है तो वहीं कई गाड़ियों को आंशिक रूप से निरस्त करके या रोककर चलाया जा रहा है.

दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेल सेक्शन पर सीमित ऊंचाई के सब-वे के निर्माण कार्य के लिए 7 घंटे के 6 ट्रैफिक ब्लॉक लिए गए हैं. इस वजह से 18 फरवरी, 25 फरवरी, 4 मार्च, 11 मार्च, 18 मार्च और 25 मार्च को दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेल सेक्शन पर रेलगाड़ियों की आवाजाही पर असर पड़ेगा.

Advertisement

ब्लॉक के दौरान निरस्त रेलगाड़ियां
रेलगाड़ी संख्या 54476 हरिद्वार-दिल्ली, 54471 दिल्ली जं-हरिद्वार तथा 51908 सहारनपुर-शामली पैसेंजर रेलगाडि़यां 18 फरवरी, 25 फरवरी, 4 मार्च, 11 मार्च, 18 मार्च और 25 मार्च को रद्द रहेंगी.

ब्लॉक के दौरान आंशिक रूप से निरस्त रेलगाड़ियां
रेलगाड़ी संख्या 51909 दिल्ली जंक्शन-सहारनपुर पैसेंजर तथा 74021 दिल्ली जंक्शन-सहारनपुर डीएमयू की सेवा 18 फरवरी, 25 फरवरी, 4 मार्च, 11 मार्च, 18 मार्च और 25 मार्च को शामली स्टेशन पर समाप्त की जाएगी तथा ये रेलगाड़ियां शामली-सहारनपुर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेंगी.

रेलगाड़ी संख्या 74024 सहारनपुर-दिल्ली जं. डीएमयू की सेवा 18 फरवरी, 25 फरवरी, 4 मार्च, 11 मार्च, 18 मार्च और 25 मार्च को शामली स्टेशन से प्रारंभ की जायेगी तथा यह रेलगाड़ी सहारनपुर-शामली स्टेशन के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

रेलगाड़ी संख्या 54475 दिल्ली-हरिद्वार पैसेंजर को 18 फरवरी और 25 फरवरी को दिल्ली-शामली के बीच रास्ते में 120 मिनट रोककर चलाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement