
शाहीन बाग को 36 दिन पूरे, नहीं मान रहे प्रदर्शनकारी
CAA, NRC के खिलाफ शाहीन बाग में एक महीने से अधिक से प्रदर्शनकारियों का विरोध जारी है. इस विरोध प्रदर्शन में अधिकतर महिलाएं शामिल हैं, हालांकि बीच-बीच में कुछ नेता, सेलेब्रिटी वहां पहुंचकर संबोधन करते आए हैं. लेकिन मुख्य रूप से ये प्रदर्शन स्थानीय लोगों के द्वारा ही चलाया जा रहा है.
हाई कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शकारियों को समझाने की कोशिश की. प्रदर्शनकारियों के धरने की वजह से दिल्ली से नोएडा जाने वाला कालिंदी कुंज का रास्ता बंद है और हजारों लोगों को रोजाना मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. अभी लोगों को DND एक्सप्रेस-वे से होकर गुजरना पड़ रहा है.
लखनऊ के घंटाघर में भी ‘शाहीन बाग’
दिल्ली के शाहीन बाग के तर्ज पर देश के अन्य हिस्सों में भी विरोध बढ़ रहा है. लखनऊ, पटना, इलाहाबाद में भी महिलाएं अब सड़कों पर इस कानून के खिलाफ बैठने लगी हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले दो दिनों से बड़ी संख्या में महिलाएं CAA, NRC के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं.
यूपी पुलिस ने बीते दिनों यहां से प्रदर्शनकारियों के कंबल सीज़ कर लिए थे. इस मुद्दे पर हुए विवाद के बाद पुलिस ने कहा कि उन्होंने कंबल इसलिए सीज़ किए ताकि भीड़ ना इकट्ठी हो पाए.
देश के कई हिस्सों में निकलेगा मार्च
आज कई संगठनों के द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों CAA, NRC के विरोध में मार्च निकाला जाएगा. दिल्ली में कई संगठन एकसाथ मिलकर मार्च निकालेंगे, तो वहीं इसके अलावा बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और पुणे समेत अन्य शहरों में भी इसी तरह का मार्च निकालने की तैयारी है.