Advertisement

अमेरिकी आयोग ने दिल्ली हिंसा पर उठाए थे सवाल, विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब

अमेरिका की एजेंसी के द्वारा दिल्ली हिंसा पर सवाल खड़े किए गए. इस पर अब विदेश मंत्रालय की ओर से जवाब दिया गया है और बिना तथ्यों के कमेंट करने से दूरी बनाए रखने की नसीहत दी गई है.

दिल्ली में सुरक्षाबलों ने संभाला मोर्चा (फोटो: PTI) दिल्ली में सुरक्षाबलों ने संभाला मोर्चा (फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

  • अमेरिकी आयोग का दिल्ली हिंसा पर सवाल
  • विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब
  • दिल्ली में हालात काबू में: MEA

दिल्ली में हुई हिंसा ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और अब दुनियाभर में इसको लेकर चर्चा हो रही है. अमेरिकी आयोग की ओर से दिल्ली हिंसा पर जताई गई चिंता पर अब विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया है. MEA का कहना है कि अमेरिकी विभाग के द्वारा जो रिपोर्ट्स जारी की गई हैं, वो गलत हैं. दिल्ली में कानून एजेंसियां हालात पर काबू पा चुकी हैं और खुद प्रधानमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Advertisement

अमेरिकी आयोग के आरोपों का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय धार्मिक मामलों की अमेरिकी एजेंसी ने जो टिप्पणी की है, वो तथ्यों के हिसाब से पूरी तरह गलत हैं. इसका मकसद सिर्फ मुद्दे का राजनीतिकरण करना है. कानून एजेंसियां हिंसा को रोकने और हालात को ठीक करने में जुटी हुई हैं. सरकार के वरिष्ठ अधिकारी इस काम में जुटे हुए हैं.’

विदेश मंत्रालय ने इस जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से शांति की अपील की है, हम अपील करते हैं कि इस तरह के बयान ना दिए जाएं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा की सुनवाई कर रहे जज मुरलीधर का तबादला, पुलिस को लगाई थी फटकार

क्या था अमेरिकी एजेंसी का कमेंट?

आपको बता दें कि अमेरिकी विभाग के द्वारा दिल्ली में हुई हिंसा पर बुधवार को ट्वीट किया गया था. इसमें कहा गया था कि दिल्ली में अल्पसंख्यकों पर खतरनाक भीड़ के हमले की रिपोर्टों से कमिशन चिंतित है और वह मोदी सरकार से अपील करती है कि भीड़ पर काबू करें और निशाना बनाए गए धार्मिक अल्पसंख्यक और अन्य की सुरक्षा सुनिश्चित हो.

Advertisement

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन एक्ट के नाम पर हिंसा हुई और ये हालात तब बेकाबू हुए जिस वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर ही थे. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया था तो उन्होंने इसपर किसी तरह का कमेंट करने से इनकार कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement