Advertisement

दिल्ली: शराब पीकर गाड़ी चलाने में 2017 में एक भी महिला नहीं पकड़ी गई

समूचे ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिहाज से देखें तो इनमें महिलाओं की भूमिका बहुत नगण्य है. हालांकि दुर्घटना में होने वाली कुल मौतों में महिलाओं का हिस्सा 10 फीसदी रहा है.

दिल्ली में महिलाएं कायदे से करती हैं ड्राइविंग दिल्ली में महिलाएं कायदे से करती हैं ड्राइविंग
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

दिल्ली पुलिस के अनुसार साल 2017 में दिल्ली में एक भी महिला शराब पीकर गाड़ी चलाते नहीं पकड़ी गई. साल 2018 की बात करें तो अब तक ऐसी बस एक महिला पकड़ी गई है. यही नहीं आंकड़ों के अनुसार महिलाएं ट्रैफिक रूल भी कम तोड़ती पाई गई हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार, समूचे ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिहाज से देखें तो इनमें महिलाओं की भूमिका बहुत नगण्य है. हालांकि दुर्घटना में होने वाली कुल मौतों में महिलाओं का हिस्सा 10 फीसदी रहा है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस का कहना है कि महिलाओं के बारे में भ्रम और मिथ की वजह से ही उनको काफी पक्षपाती नजरिए से देखा जाता है. आंकड़ों के अनुसार, साल 2017 में राजधानी में ट्रैफिक से जुड़े कुल 26 लाख चालान काटे गए, जिनमें महिलाओं की संख्या महज 600 है.

दिल्ली पुलिस की ज्वाइंट कमिश्नर (ट्रैफिक) गरिमा भटनागर के अनुसार मर्दों की तुलना में औरतें ज्यादा सचेत होकर गाड़ी चलाती हैं. पिछले साल पुलिस ने ट्रैफिक सिग्नल के उल्लंघन के लिए 1,67,867 ड्राइवरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें महिलाओं की संख्या महज 44 थी. इसी तरह ओवर स्पीड में गाड़ी चलाते पकड़े गए 1,39,471 लोगों में महज 514 महिलाएं थी.

दुर्घटना में शामिल महिला ड्राइवरों का हिस्सा महज 2 फीसदी ही रहा है. पुलिस का दावा है कि दिल्ली में सड़क दुर्घटनाओं की सबसे बड़ी वजह ओवर स्पीडिंग है और आमतौर पर महिलाएं स्पीड लिमिट में गाड़ी चलाती हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement