Advertisement

कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिरने पर बोली शिवसेना- कर्नाटक में लोकतंत्र जिंदा है

कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन वाली सरकार गिरने के बाद शिवसेना ने प्रतिक्रिया दी है. अपने मुखपत्र सामना में शिवसेना ने लिखा है कि कर्नाटक में लोकतंत्र जिंदा है. साथ ही सामना में पूछा गया है कि क्या मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी लोकतंत्र जीवित रहेगा.

इस्तीफा सौंपते हुए एचडी कुमारस्वामी (फाइल फोटो) इस्तीफा सौंपते हुए एचडी कुमारस्वामी (फाइल फोटो)
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 25 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

  • कर्नाटक में कुमारस्वामी बहुमत साबित करने में रहे असफल
  • कुमारस्वामी के पक्ष में थे 99 वोट, BJP के पक्ष में थे 105 वोट

कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) के गठबंधन वाली सरकार गिरने के बाद शिवसेना ने प्रतिक्रिया दी है. अपने मुखपत्र सामना में शिवसेना ने लिखा है कि कर्नाटक में लोकतंत्र जिंदा है. साथ ही सामना में पूछा गया है कि क्या मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी लोकतंत्र जीवित रहेगा.

Advertisement

शिवसेना ने कहा, 'कर्नाटक में लोकतंत्र की जीत हुई है. बीजेपी ने राज्य में ज्यादा सीटें जीतीं थी लेकिन वह सत्ता से बाहर रही, जो जनादेश के खिलाफ था. कुमारस्वामी सरकार कमजोर व्यवस्था पर बनी थी, जो कुछ विधायकों के बागी होने के कारण गिर गई. मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी लोकतंत्र जीवित रहेगा या नहीं यह तो समय ही बताएगा.'

शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा गया है कि कर्नाटक में राजनीतिक ड्रामा आखिरकार खत्म हो गया है. कांग्रेस के कंधों पर सवार गठबंधन 14 महीने बाद आखिरकार खत्म हो गया है. विपक्ष ने एक और राज्य खो दिया और बीजेपी के मुख्यमंत्री के लिए रास्ता खोल दिया. कुमारस्वामी ने आखिरी क्षणों तक अपनी कुर्सी पर टिकने का प्रयास किया जो एक शर्मनाक हरकत थी. पिछले एक महीने के लिए सरकार एक दीपक की तरह थी जो कभी भी बुझ सकता था.

Advertisement

बता दें कि मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव पेश किया गया था, जिसमें कुमारस्वामी बहुमत साबित करने में असफल रहे. कुमारस्वामी के पक्ष में जहां 99 वोट पड़े तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में 105 वोट पड़े. इसके साथ ही 14 महीने के भीतर कुमारस्वामी की सरकार गिर गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement