Advertisement

नोटबंदी: चायवाले के अकाउंट में पहुंचे 4.8 करोड़, जानें कैसे हुआ ये 'चमत्कार'

राजस्थान के जयपुर शहर में चाय पिलाने वाले शख्स के बैंक अकाउंट में एकदम से 4.8 करोड़ रुपये पहुंचे. इनकम टैक्सकर्मियों ने दो दिनों तक की पूछताछ. जांच में बैंककर्मियों की लापरवाही निकली वजह...

बैंक अकाउंट मेंं जमा पैसे बैंक अकाउंट मेंं जमा पैसे
शरत कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

हमारे देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में चायवाले इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. भारत के प्रधानमंत्री का कभी चायवाले के तौर पर चाय बेचना तो वहीं पाकिस्तान के एक हैंडसम चायवाले की तस्वीर का एक झटके से पूरी दुनिया में वायरल हो जाना तो कम से कम इसी बात की पुष्टि करता ही है. इसी बीच राजस्थान के जयपुर शहर में रहकर चाय बनाने वाला शख्स देखते ही देखते सुर्खियों में आ गया है. उस चाय पिला रहे शख्स के बैंक अकाउंट में एकदम से 4.8 करोड़ रुपये आ गए. इतना ही नहीं इस चायवाले के घर पर इनकम टैक्स वाले भी पूछताछ और जांच-पड़ताल के लिए पहुंच गए.

Advertisement

जयपुर में पिलाते हैं चाय...
जयपुर के उद्योग भवन के बाहर लोगों को चाय बनाने वाले शख्स के पास इनकम टैक्स की टीम ने हल्ला बोला. उस पर आरोप थे कि उसने कहीं से 4.8 करोड़ रुपये खुद के अकाउंट में जमा किए हैं. उसने किसी के कालेधन को सफेद करने की कोशिश की है. हालांकि वह ऐसे तमाम आरोपों को लगातार नकारता रहा. इनकम टैक्स वालों की यह पूछताछ 5 घंटे तक चली.

बैंक से क्रॉसचेक करने पर हुआ खुलासा...
जब 5 घंटे की बातचीत के बाद भी इनकम टैक्स वालों को कोई सुराग नहीं मिला तो वे चायवाले को वापस बैंक ले गए. वहां बैंक मैनेजर के दिन भर का रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि उस दिन बैंक में तो कुल 3 करोड़ 32 लाख रुपये ही जमा हुए थे. ऐसे में यह अकेली रकम ही कुल जमा रकम से अधिक थी. हिसाब लगाने पर पता चला कि चायवाले ने तो महज 48,000 रुपये ही जमा कराए थे. गलत एंट्री की वजह से 48,000 रुपये 4.8 करोड़ दिखने लगे. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उनसे दो दिनों तक पूछताछ करता रहा. बैंककर्मी कहते हैं कि बैंक में भारी भीड़ होने की वजह से गलती हो गई. उनके पास राजकुमार के पास बुक में इस एंट्री की भी कॉपी है. नोटबंदी के बाद यह अभी तक का सबसे अजीबोगरीब मामला है.

Advertisement

बैंक मैनेजर ने अधिक वर्कलोड का हवाला दिया...
बैंक ऑफ बड़ोदा के मैनेजर ओ.पी त्रिपाठी कहते हैं कि यह अधिक वर्कलोड की वजह से होने वाली मानवीय भूल है. इस पूरी खबर का सबसे बड़ा असर चायवाले (राजकुमार) पर पड़ा. इस वजह से उसकी जिंदगी में एकाएक भूचाल सा आ गया. इनकम टैक्स वाले उससे लगातार सवाल करते रहे. वे इस भूल को सुधार लिये जाने की बात कहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement