Advertisement

अब घर बैठे 20 मिनट में जानिए आपको डेंगू है या नहीं

एमिटी विश्वविद्यालय की प्रोफेसर जागृति नारंग ने ऐसा बायो सेंसर डिवाइस तैयार किया है जो किसी भी तरह के डेंगू का पता सिर्फ 20 मिनट में ही लगा सकता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 14 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

राजधानी में डेंगू ने पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली में डेंगू से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, जिसकी सबसे बड़ी वजह होती है इस बीमारी का समय पर पता नहीं चल पाना. लेकिन अब घर बैठे ही सिर्फ 20 मिनट में ही ये पता लगाया जा सकेगा कि आपको डेंगू है या नहीं.

इसके लिए एमिटी विश्वविद्यालय की प्रोफेसर जागृति नारंग ने ऐसा बायो सेंसर डिवाइस तैयार किया है जो किसी भी तरह के डेंगू का पता सिर्फ 20 मिनट में ही लगा सकता है.

Advertisement

फिलहाल डॉक्टर डेंगू का पता लगाने के लिए एन्टी बॉडीज की जांच करते हैं या फिर अलग अलग स्ट्रेन जांचों के जरिये पता लगाने की कोशिश करते हैं.

स्ट्रेन टेस्ट में सबसे बड़ा खतरा यह है कि अगर किसी व्यक्ति को टाइप वन का डेंगू है और उसकी टाइप टू की जांच करा ली गई तो रिपोर्ट निगेटिव आएगी. ऐसे में मरीज की जान को खतरा भी हो सकता है.

कैसे आया ये विचार

एमिटी विश्वविद्यालय में नैनो टेक्नोलॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉक्टर जागृति नारंग का कहना है वो करीब दो साल पहले अपने बच्चे को डेंगू की जांच के लिए अस्तपताल ले गई थी लेकिन अस्पताल में कई डेंगू के मरीजों की लंबी लाइन थी, जिसके बाद उन्होंने सोचा कि क्यों न डेंगू की जांच के लिए आसान और सस्ती डिवाइस बनाई जाए जिसके बाद उन्होंने इस पर बड़ी मेहनत की और सामने आया बायो सेंसर डिवाइस.  

Advertisement

तैयार हो रहा है नैनो डिवाइस

दरसअल बायो सेंसर में एक इलेक्ट्रोड पर डेंगू का कॉमन डीएनए लगा है जब किसी भी व्यक्ति के डीएनए को इलेक्ट्रोड पर रखेंगे तो वह बता देगा की व्यक्ति को डेंगू है या नहीं. डॉ. जागृति नारंग कहती हैं कि अभी हम बायो सेंसर को और विकसित कर रहे हैं, ताकि डीएनए की जगह इसमें सिर्फ रक्त (ब्लड) रखकर डेंगू का पता लगाया जा सके. फिलहाल अब इसका नैनो डिवाइस तैयार किया जा रहा है ताकि किसी भी मेडिकल की दुकान से आप इससे खरीदकर चेक कर सकते है कि आपको डेंगू है या नहीं.

बार-बार खरीदना पड़ेगा चिप

इस डिवाइस को बाजार में पहुंचने में करीब एक साल और लगेगा. इसके लिए लोगों को एक बार ही करीब 1000 रुपये खर्च कर हैंडल डिवाइस खरीदना पड़ेगा, जोकि एक बार ही लगेगा और फिर उस हैंडल डिवाइस में एक चिप लगेगा उस चिप की कीमत करीब 1 रुपये से 10 रुपये तक होगी. आपको जब भी डेंगू का पता लगाना हो तो नया चिप खरीदना पड़ेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement