Advertisement

शिवसेना के हमलों पर बोले फडणवीस, मैं 'सामना' नहीं पढ़ता

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच जारी घमासान के बीच सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर अटल जी 22 क्षेत्रीय पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं, तो हम कम से कम एक सहयोगी पार्टी के साथ मिलकर सरकार चला सकते हैं. शिवसेना के हमलों के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह शिवसेना का मुखपत्र 'सामना' नहीं पढ़ते हैं.

इंडिया टुडे कॉनक्लेव में देवेंद्र फडणवीस इंडिया टुडे कॉनक्लेव में देवेंद्र फडणवीस
राम कृष्ण
  • मुंबई,
  • 17 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच जारी घमासान के बीच सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर अटल जी 22 क्षेत्रीय पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं, तो हम कम से कम एक सहयोगी पार्टी के साथ मिलकर सरकार चला सकते हैं. शिवसेना के हमलों के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह शिवसेना का मुखपत्र 'सामना' नहीं पढ़ते हैं.

Advertisement

इंडिया टुडे कॉनक्लेव देखें लाइव

इंडिया टुडे कॉनक्लेव में एक सवाल के जवाब में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं शिवसेना के साथ तालमेल बैठाए रखूंगा, चिंता की कोई बात नहीं है." उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक पार्टी अपनी प्रतिद्वंदी पार्टी को तबाह नहीं कर सकती है. किसी भी पार्टी का भविष्य जनता को निर्धारित करती है. उन्होंने कहा कि अब नौकरशाही में फाफी सकरात्मकता है. नौकरशाही एक घोड़े की तरह है और हमको इसमें सवारी करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि हमारा काम सुधार करना है. लिहाजा हमें इसमें सिद्दत से लगे रहना चाहिए. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "जब इंडिया टुडे कॉनक्लेव मुंबई शिफ्ट हो गया है, तो मैं दिल्ली क्यों जाऊंगा." इस बीच उन्होंने कहा कि जीएसटी से सभी राज्यों को फायदा मिलेगा. फडणवीस ने उम्मीद जताई कि जीएसटी जुलाई तक लागू हो जाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement