Advertisement

विमानों में बढ़ी तकनीकी खराबी, DGCA ने गोएयर और इंडिगो के साथ बुलाई आपात बैठक

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने आज बुधवार को दो प्रमुख निजी एयरलाइंस कंपनी गोएयर और इंडिगो एयरलाइंस के साथ उनके बेड़े में शामिल एयरबस नियो एयरक्रॉफ्ट को लेकर अहम बैठक बुलाई है.

डीजीसीए ने बुलाई बैठक (फोटा-IANS) डीजीसीए ने बुलाई बैठक (फोटा-IANS)
नागार्जुन
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

हाल के दिनों में विमान हादसे बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने आज बुधवार को दो प्रमुख निजी एयरलाइंस कंपनी गोएयर और इंडिगो एयरलाइंस के साथ उनके बेड़े में शामिल एयरबस नियो एयरक्रॉफ्ट को लेकर अहम बैठक बुलाई है.

डीजीसीए गोएयर और इंडिगो एयरलाइंस के विमानों में बढ़ती तकनीकी दिक्कतों को लेकर गंभीर हो गया है. नागर विमानन महानिदेशालय ने एयरबस नियो एयरक्रॉफ्ट के प्रदर्शन को लेकर रिव्यू मीटिंग के लिए गोएयर और इंडिगो एयरलाइंस के साथ बैठक उस समय बुलाई है जब एक दिन पहले मंगलवार को इंडिगो एयरलाइन की एक नियो एयरक्रॉफ्ट में तकनीकी खराबी आ गई थी. इंडिगो एयरलाइन को इस संबंध में एक बयान भी जारी करना पड़ा.

Advertisement

तकनीकी दिक्कतें

हाल के दिनों में कई विमानों में तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. 26 अगस्त को बेंगलुरू से मुंबई जाने वाली इंडिगो नियो वीटी-आईजेडएल विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई और विमान को वापस उतरना पड़ा. 24 अगस्त को इंडिगो के एक विमान (6E-356) में टेकऑफ करने के बाद इंजन में तेज गति से बाइब्रेशन शुरू हो गया था. 19 और 17 अगस्त को भी इंडिगो के विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी.

13 अगस्त को भी इंडिगो की एक फ्लाइट में तकनीकी खराब आ गई थी. नागपुर से दिल्ली आ रही इस फ्लाइट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी सवार थे. दरअसल, इंडिगो की फ्लाइट 6E 636 सुबह नागपुर से दिल्ली आने के लिए रनवे पर उतरी. अचानक विमान में तकनीकी खराबी आ गई. फिर रनवे से टेक ऑफ करने का फैसला लिया गया. किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

Advertisement

इससे पहले पिछले महीने देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो के 5 ए 320 नियो विमानों में प्रैट एंड व्हिट्नी के त्रुटिपूर्ण इंजन पाए जाने के चलते इनके इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई थी. इन विमानों के अगस्त के मध्य तक परिचालन में वापस आने की संभावना जताई गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement