Advertisement

मायावती गेस्ट हाउस कांड भूलीं, BSP के लिए पिता को किनारे कर सकते हैं अखिलेश: अमर सिंह

अमर सिंह ने कहा कि अभी जो समाजवादी पार्टी के सांसदों की संख्या है, बसपा से समझौता के बाद उससे कहीं ज्यादा उसे मिल सकता है. मुलायम सिंह के पास फोन के अलावा कुछ बचा नहीं है. वह इस पर सिर्फ संताप कर सकते हैं.

अमर सिंह अमर सिंह
वरुण शैलेश/अजिता शशिधर
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने गुरुवार को कहा कि मायावती अगर गेस्ट हाउस कांड भूलकर सपा से मिलकर काम कर रही हैं और समाजवादी पार्टी अगर कम सीटें लेकर 2019 में चुनाव लड़ती है तो यह समझौता हो सकता है.

अमर सिंह ने कहा कि ऐसी स्थिति में 20 सीटों में अगर वह संतुष्ट हो जाते हैं तो अखिलेश बसपा से मिलने के लिए पिता मुलायम सिंह यादव को भी किनारे कर सकते हैं. सपा-बसपा में समझौता क्यों नहीं हो सकता है?

Advertisement

सपा के पूर्व नेता ने कहा कि अभी जो समाजवादी पार्टी के सांसदों की संख्या है 5 से 7 है, उससे कहीं ज्यादा उसे मिल सकता है. मुलायम सिंह के हथेली फोन के अलावा कुछ बचा नहीं है. सिर्फ इस पर वह संताप कर सकते हैं.

अमर सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह ने जिन लोगों को मुंबई के रेस्टोरेंट से उठाकर प्रदेश का मंत्री बनाया. आजमगढ़ जिले के ऐसे बहुत से लोग हैं जो मंत्री बन गए. उन्होंने अपने खून से पार्टी को सींचा, जिन्हें निकाले जाने पर उन्होंने अपने लड़के से लड़ाई मोल ले ली. तमाम लोग मुलायम सिंह को छोड़ कर चले गए.

अमर सिंह बोले कि राजनीति का यही नियम है. यही प्रासंगिकता है कि शरद पवार जी, राहुल गांधी से मिल रहे हैं. सपा के पूर्व नेता ने कहा कि 2019 में महागठबंधन कोई कुछ भी कर ले, हर राजनीतिक नेता और दल को अधिकार है, उसे अपने दल को बढ़ाने का.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement