Advertisement

डीजल कैब पर बैन के खिलाफ ड्राइवरों की याचिका, SC से मांगी आर्थिक मदद

डीजल कैब के मालिकों और ड्राइवरों ने डीजल गाड़ियों पर बैन को लेकर आपत्ति जताई है. 98 ड्राइवरों ने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसमें कोर्ट से आर्थिक मदद की मांग की गई है.

डीजल वाहन मालिकों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका डीजल वाहन मालिकों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
अंजलि कर्मकार
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

डीजल कैब के मालिकों और ड्राइवरों ने डीजल गाड़ियों पर बैन को लेकर आपत्ति जताई है. 98 ड्राइवरों ने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसमें कोर्ट से आर्थिक मदद की मांग की गई है.

ड्राइवरों को चाहिए वैकल्पिक साधन
ड्राइवरों ने डीजल गाड़ियों या कैब पर बैन होने पर डीजल और पेट्रोल कैब के वैकल्पिक और व्यावहारिक साधन की मांग की है. उनकी मांग है कि केंद्र या राज्य सरकार सीधे तौर पर एक्सपर्ट कमेटी के निर्धारित कीमत पर उनके डीजल वाहनों की खरीद करे.

Advertisement

15 साल पुराने कॉमर्शियल वाहनों पर बैन
गौरतलब है कि वायु प्रदूषण से चिंतित केंद्र सरकार ने 15 साल और इससे ज्‍यादा पुराने कॉमर्शियल वाहनों पर बैन लगाने का फैसला किया है. यह नया नियम इस साल अप्रैल से लागू होगा. सरकार कार्बन उत्‍सर्जन को कम करने पर भी विचार कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement