Advertisement

अब कांग्रेस के दावों को मनीष तिवारी ने किया खारिज, बोले- सेना ने कूच तो किया था

2012 में सेना की टुकड़ियों के दिल्ली की तरफ बढ़ने की खबर पर एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. एक तरफ कांग्रेस में ही दो धड़े उभर आए हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी बचाव की मुद्रा में आ गई है.

वीके सिंह और मनीष तिवारी वीके सिंह और मनीष तिवारी
विकास वशिष्ठ
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

2012 में फौज की टुकड़ी के दिल्ली कूच करने की खबर पर एक बार फिर सियासत बढ़ गई है. मनीष तिवारी ने शनिवार को दावा किया था कि कूच की खबर सही थी. इस पर बीजेपी रविवार को बचाव की मुद्रा में आ गई. वहीं, कांग्रेस में दो सुर सामने आए.

सुबह-सुबह ही कांग्रेस ने कूच की खबर का आधिकारिक तौर पर खंडन कर दिया. लेकिन तिवारी अपने दावे पर कायम हैं. दोपहर बाद उन्होंने कहा कि बयान में जोड़-घटाव का सवाल ही पैदा नहीं होता. तिवारी इस मुद्दे पर कांग्रेस में ही अलग-थलग पड़ते दिख रहे हैं.

Advertisement

एक ही वक्त में कांग्रेस के दो बयान
पीसी चाको ने कांग्रेस की ओर से कूच की खबर का खंडन किया. बोले- '2012 में छपी उस रिपोर्ट को हम खारिज करते हैं. सरकार की इजाजत के बिना सेना की कोई टुकड़ी दिल्ली की तरफ नहीं बढ़ी थी.' वहीं, इससे कुछ ही देर पहले मणिशंकर अय्यर ने कहा कि जहां तक लगता है कुछ ना कुछ तो हुआ था उस रात, जो संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ था.

कांग्रेस ने तिवारी का हर दावा झुठलाया
तिवारी ने बुक लॉन्च के दौरान दावा किया था कि 2012 में वह रक्षा मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य थे. कांग्रेस ने इसे भी झुठला दिया. प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि 'मेरे साथी तिवारी न तो सुरक्षा पर किसी कैबिनेट कमेटी के सदस्य थे और न ही इस पर फैसला लेने वाली किसी दूसरी संस्था के.'

Advertisement

वीके सिंह की तिवारी को सलाह- 'मेरी किताब पढ़ लें, सब साफ हो जाएगा'
इससे पहले केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने तिवारी पर पलटवार किया. बोले- 'तिवारीजी के पास आजकल कोई काम नहीं है. मेरी एक किताब है, वो उसे पढ़ लें. सब साफ हो जाएगा.' तब सेना प्रमुख वीके सिंह ही थे. 2013 में वीके सिंह की किताब आई थी करेज एंड कन्विक्शन. इसमें उन्होंने इस घटना का जिक्र किया है.

सुनिए, 2012 में वीके सिंह कैसे आग बबूला हो गए थे इस खबर पर

तिवारी तब चुप क्यों रहेः BJP
वीके सिंह के बाद बीजेपी नेता एसएन सिंह सामने आए. उन्होंने मनीष तिवारी की मंशा पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि तिवारी ने तब चुप्पी क्यों साध ली थी जब 2012 में उनकी ही सरकार ने कूच की इस खबर को गलत बता दिया था? उन्होंने तब कुछ क्यों नहीं कहा था? वहीं मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, मुझे नहीं लगता कि स्टैंडिंग कमेटी में इस तरह के मुद्दों पर बात भी हुई होगी.

कैसे उठा अचानक यह मुद्दा
दरअसल, अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने अप्रैल 2012 में खबर छापी थी कि सरकार इजाजत के बिना फौज की दो टुकड़ियां दिल्ली की तरफ बढ़ीं थीं . एक किताब की लॉन्चिंग के दौरान शनिवार को एक सज्जन ने तिवारी से इसी खबर पर पूछ लिया कि क्या यह सच है. इस पर तिवारी ने जवाब दिया, 'दुर्भाग्यवश वह खबर सही थी. ऐसा वाकई हुआ था.'

Advertisement

जानिए, खबर कितनी सही थी और इस पर अखबार के संपादक ने क्या कहा
जानिए, क्या हुआ था 2012 की उस रात और क्या छपा था उस अखबार में

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement