Advertisement

जवानों के साथ बर्बरता की निंदा, लेकिन भारत जारी रखे पाक के साथ बातचीत: दिग्विजय सिंह

पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने भारतीय सेना के जवानों के शवों के साथ बर्बरता की, जिसके बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है. लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारत को पाकिस्तान से बातचीत जारी रखनी चाहिए. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ बातचीत जारी रखनी चाहिए.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने भारतीय सेना के जवानों के शवों के साथ बर्बरता की, जिसके बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है. लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारत को पाकिस्तान से बातचीत जारी रखनी चाहिए. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ बातचीत जारी रखनी चाहिए.

Advertisement

हालांकि जवानों के साथ बर्बरता की घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि निपटने की स्थिति को लेकर केन्द्र को पूरी जिम्मेदारी के साथ समर्थन की जरूरत है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि जहां तक कांग्रेस पार्टी की बात है तो हमने अपने सभी पड़ोसियों के साथ बातचीत जारी रखनी होती है क्योंकि अटल जी ने सही कहा था कि हम अपनी नीतियां बदल सकते हैं, लेकिन अपने पडोसी नहीं बदल सकते.

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान की नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम के द्वारा भारत के दो जवानों को मारने के बाद उनके शवों के साथ की गई बर्बरता की गई थी. जिसके बाद भारतीय सेना ने भी इसका कड़ा जवाब देते हुए पाकिस्तान की दो चौकियों को ध्वस्त किया और पाक के 7 सैनिकों को मार गिराया.

Advertisement

बैंक की वैन पर भी किया था हमला
आपको बता दें कि सोमवार को बॉर्डर पर हमले के अलावा दोपहर को जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने एक नकदी वैन पर हमला कर दिया और पांच पुलिसकर्मियों व एक बैंककर्मी की हत्या कर दी थी. यह घटना कुलगाम के पोमबई गांव में हुई, जब अज्ञात संख्या में आतंकवादियों ने जम्मू एवं कश्मीर बैंक की नकदी वैन को निशाना बनाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement