Advertisement

'एक मित्र' के बहाने दिग्विजय ने BJP-मोदी पर कसा तंज

गौरतलब है कि हाल ही में आई खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम नवाज शरीफ की नातिन की शादी में भारत के मोस्ट वॉन्टेड डॉन दाऊद इब्राहिम ने भी शिरकत की थी.

कांग्रेस नेता दिग्वि‍जय सिंह कांग्रेस नेता दिग्वि‍जय सिंह
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान और दाऊद इब्राहिम के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. दिग्विजय ने ट्विटर पर एक मित्र के हवाले से लिखा है कि नवाज शरीफ की नातिन की शादी में दाऊद भी आया था. ये शादी थी या भारतीय दंगाइयों का महासम्मेलन.

गौरतलब है कि हाल ही आई खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम नवाज शरीफ की नातिन की शादी में भारत के मोस्ट वॉन्टेड डॉन दाऊद इब्राहिम ने भी शिरकत की थी. इस शादी में नवाज शरीफ ने पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से भेंट किया गया साफा पहना था.

Advertisement

इस ट्वीट के थोड़ी देर बाद ही दिग्विजय सिंह ने एक और ट्वीट किया. यह ट्वीट पठानकोट आतंकी हमले के साजिशकर्ता बताए जा रहे पाकिस्तान जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर को हिरासत में लिए जाने के संदर्भ में है.

कांग्रेस नेता ने अपने इस ट्वीट के अंत में भी एक मित्र का संदर्भ जोड़ दिया. बता दें कि पाकिस्तान में जैश सरगना मसूद अजहर की गिरफ्तारी की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पाकिस्तानी मीडिया ने बताया था कि मसूद को प्रोटेक्टिव कस्टडी में रखा गया है. पाकिस्तान में किसी को भी प्रोटेक्टिव कस्टडी में रखकर पूछताछ की जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement