Advertisement

जीएसटी का रास्ता साफ, राज्यसभा में मंगलवार को होगी बिल पर चर्चा

सरकार ने कांग्रेस की बात मानते हुए एक फीसदी अतिरिक्त टैक्स भी हटाने का फैसला कर लिया है. राज्यों के वित्त मंत्रियों की समिति जीएसटी दर तय करेगी और शीतकालीन सत्र में केंद्रीय जीएसटी बिल आएगा.

कांग्रेस की नरमी के बाद जीएसटी बिल पास होने की उम्मीद कांग्रेस की नरमी के बाद जीएसटी बिल पास होने की उम्मीद
सना जैदी/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:18 AM IST

देश में वस्तुओं और सेवा पर एक समान टैक्स को लागू करने के लिए लंबे समय से लटका जीएसटी बिल अगले हफ्ते राज्यसभा में आएगा. सरकार का कहना है कि इस पर आम राय बनाने की कोशिशें रंग लाईं हैं. सरकार को उम्मीद है कि जीएसटी बिल पास हो जाएगा. जीएसटी बिल पर मंगलवार को राज्यसभा में चर्चा होने की संभावना है. इसपर चर्चा के लिए पांच घंटे पहले ही तय कर दिए गए हैं.

Advertisement

GST पर कांग्रेस ने दिखाई नर्मी
सरकार की तरफ से वित्तमंत्री अरुण जेटली कांग्रेस एंव अन्य पार्टियों से लगातार बातचीत कर रहे हैं. सरकार को उम्मीद है कि संविधान संशोधन अगले हफ्ते पास हो जाएगा. कांग्रेस अब तक बिल के कुछ प्रावधानों का विरोध कर रही थी लेकिन अब कांग्रेस ने रुख में नर्मी दिखानी शुरू कर दी है. गुरुवार को कांग्रेस के करीबी सूत्रों ने हल निकलने का संकेत दिया था.

कैबिनेट ने दी दो संशोधनों को मंजूरी
सरकार ने कांग्रेस की बात मानते हुए एक फीसदी अतिरिक्त टैक्स भी हटाने का फैसला कर लिया है. राज्यों के वित्त मंत्रियों की समिति जीएसटी दर तय करेगी और शीतकालीन सत्र में केंद्रीय जीएसटी बिल आएगा. जीएसटी को लागू करने के लिए मोदी सरकार को अभी एक लंबा रास्ता तय करना है. संविधान संशोधन पास होने के बाद आधे राज्यों की विधानसभाओं को मंजूरी चाहिए. इस बीच जीएसटी दर पर भी आम राय बनानी होगी. आजादी के बाद जीएसटी को बहुत बड़े आर्थिक सुधार के रूप में देखा जा रहा है.

Advertisement

पिछले कई सालो से हर संसद सत्र में ऐसा लगता है कि जीएसटी इस सत्र मे पास हो जाएगा लेकिन अंतिम समय में कुछ ऐसी परिस्थितियां बन जाती हैं कि जीएसटी अगले ससंद के लिए लटक जाता है. इस बार जीएसटी पास होने की संभावना ज्यादा इसलिए भी है क्योंकि कांग्रेस भी अब जीएसटी को आधे अधूरे मन समर्थन देने को लगभग तैयार हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement