Advertisement

ऐसे होगा जयललिता की प्रॉपर्टी का बंटवारा

अब जयललिता की  प्रॉपर्टी का मसला भी सुलझता दिख रहा है. फिलहाल जो तात्कालिक जानकारी मिली है, उसके अनुसार उनकी प्रॉपर्टी दो प्रमुख लोगों में बंटती दिख रही है.

जे जयललिता जे जयललिता
रोहिणी स्‍वामी
  • ,
  • 06 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और लोकप्रिय नेता जयललिता के निधन के बाद ओ पनीरसेल्वम को मुख्यमंत्री बनाया गया है. अब उनकी प्रॉपर्टी का मसला भी सुलझता दिख रहा है. फिलहाल जो तात्कालिक जानकारी मिली है, उसके अनुसार उनकी प्रॉपर्टी दो प्रमुख लोगों में बंटती दिख रही है. अभी उनकी पूरी प्रॉपर्टी के बंटवारे का ब्योरा नहीं मिला है, लेकिन कुछ प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी सामने आई है.

Advertisement

इस प्रकार होगा बंटवारा-

1- जयललिता की कोडानाडु और सीरवायी की प्रॉपर्टी उनकी मित्र शशिकला को मिलेगी

2- पोएस गार्डेन की प्रॉपर्टी एलवरासी के बेटे विवेक को मिलेगी.

अरबों की है प्रॉपर्टी
जून 2015 में विधानसभा मिड टर्म इलेक्शन से पहले जयललिता ने चुनाव आयोग को हलफनामा दिया कि उनकी कुल संपत्ति 117.13 करोड़ रुपये है. इसके मुताबिक कुल चल संपत्ति 45.04 करोड़ रुपये है, जबकि अचल संपत्ति 72.09 करोड़ रुपये की है. चेन्नई के पोएस गार्डन स्थित निवास वेदा निलायम की मौजूदा कीमत 43.96 करोड़ रुपये है. जयललिता ने अपने करीबी शशिकला, जे. एलवरासी और वी. सुधागरन के साथ मिलकर चेन्नई के पॉश इलाकों में कई फार्म हाउस और समुद्र के किनारे संपत्ति बनाई है. इन पार्टनर्स के साथ जयललिता ने रियल एस्टेट में कई बड़े निवेश किए हैं. जिसमें 800 एकड़ में फैले कोडानाडु चाय के बागान शामिल हैं. इस बागान की कीमत कम से कम 400 करोड़ रुपये आंकी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement