Advertisement

चेन्नई: डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि बीमार, दोबारा अस्पताल में भर्ती

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीमके पार्टी के अध्यक्ष तबियत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में हो रही थी दिक्कत.

एम करुणानिधि एम करुणानिधि
अक्षया नाथ
  • चेन्नई,
  • 16 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम करुणानिधि को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. आज देर रात उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी. उन्हें इससे पहले भी कावेरी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. उन्हें तब ली गई दवाईयों से एलर्जी हो गई थी. 92 वर्षीय करुणानिधि इन दिनों स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे हैं.

Advertisement

डीएमके पार्टी के सूत्रों के अनुसार उन्हें लंग इन्फेक्शन था और सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी. यह बीते 20 दिनों में ऐसा दूसरा मौका है जब डीएमके नेता को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. उन्हें पिछले सप्ताह ही अस्पताल से छुट्टी मिली थी. उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती किया जाना तमिलनाडु की जनता के लिए चिंता की वजह है.

कनिमोझि ने बताया पहले से बेहतर
डीएमके पार्टी की ओर से तमिलनाडु की राज्यसभा सांसद और करुणानिधि की बेटी कनिमोझि ने मीडिया से कहा कि वे (करुणानिधि) अब पहले से बेहतर हैं. उन्हें फेफड़े में इन्फेक्शन होने की वजह से सांस लेने में दिक्कत आ रही थी. वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं और पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement