Advertisement

पश्चिम बंगाल: बगैर मीडिया के ममता बनर्जी से मिलने को हड़ताली डॉक्टर्स राजी

पश्चिम बंगाल में हड़ताल कर रहे डॉक्टर्स सीएम ममता बनर्जी से मिलने को राजी हो गए हैं. डॉक्टर्स अब बिना मीडिया की मौजूदगी के सीएम ममता बनर्जी से सचिवालय में मुलाकात करेंगे. ये मुलाकात सोमवार दोपहर एक बजे होगी. हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि सीएम के साथ मुलाकात की पूरी प्रक्रिया को रिकॉर्ड किया जाए.

पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के हड़ताल का आज 7वां दिन है. पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के हड़ताल का आज 7वां दिन है.
मनोज्ञा लोइवाल
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

पश्चिम बंगाल में हड़ताल कर रहे डॉक्टर्स सीएम ममता बनर्जी से मिलने को राजी हो गए हैं. डॉक्टर्स अब बिना मीडिया की मौजूदगी के सीएम ममता बनर्जी से सचिवालय में मुलाकात करेंगे. ये मुलाकात सोमवार दोपहर एक बजे होगी. हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि सीएम के साथ मुलाकात की पूरी प्रक्रिया को रिकॉर्ड किया जाए.

बता दें कि NRS मेडिकल कॉलेज में साथी डॉक्टर्स की पिटाई से नाराज पश्चिम बंगाल के डॉक्टर पिछले 6 दिनों से हड़ताल पर हैं. एक सरकारी सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "मुख्यमंत्री सोमवार को मुलाकात के लिए तैयार हो गईं हैं, हमने हर मेडिकल कॉलेज से दो प्रतिनिधियों को बुलाया है. रिपोर्ट के मुताबिक ममता बनर्जी ने शनिवार को ही चिकित्सकों को बातचीत के लिए बुलाया था, लेकिन डॉक्टर्स ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था.

Advertisement

रविवार को ढाई घंटे की मीटिंग के बाद डॉक्टर्स के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम लोग इस गतिरोध को खत्म करने को तैयार हैं, हम सीएम से बात करने को तैयार हैं, जहां वे बात करना चाहेंगी, बशर्ते ये खुले में हो, मीडिया की मौजूदगी में हो, किसी बंद कमरे में नहीं."

पहले डॉक्टर्स ने मांग की थी कि सीएम ममता बनर्जी एनआरएस मेडिकल कॉलेज आएं और हमले में घायल चिकित्सकों से मुलाकात करें. डॉक्टर्स ने कहा, "हम मरीजों की सुविधा के लिए जल्द से जल्द ड्यूटी ज्वॉइन करना चाहते हैं, बशर्ते हमारी मांगें तार्किक ढंग से पूरी हो जाएं. हमें आशा है कि सीएम हमारी मांगों पर ध्यान देंगी." पश्चिम बंगाल के डॉक्टर अपने एक साथी पर मरीज के परिजनों द्वारा हुए हमले के विरोध में हड़ताल पर हैं. इस मरीज की पिछले सोमवार को मौत हो गई थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी हड़ताली डॉक्टर्स से काम पर लौटने की अपील की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement