Advertisement

बेटे-भाई की लड़ाई के बीच मुलायम हुए बीमार, जांच करने पहुंचे डॉक्टर

समाजवादी पार्टी में जारी घमासान के बीच रविवार को मुलायम सिंह यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई. हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद तुरंत जांच और इलाज के लिए डॉक्टर्स को बुलाया गया.

मुलायम को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत मुलायम को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत
अमित कुमार दुबे
  • लखनऊ,
  • 01 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

समाजवादी पार्टी में जारी घमासान के बीच रविवार को मुलायम सिंह यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई. डॉक्टरों की एक टीम मुलायम के लखनऊ स्थित आवास पर पहुंची और मुलायम सिंह के स्वास्थ्य की जांच की गई. हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद तुरंत जांच और इलाज के लिए डॉक्टर्स को बुलाया गया.

इससे पहले पिछले साल अक्टूबर महीने में भी इसी तरह परिवारिक कलह के बीच मुलायम की तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें टेंशन नहीं लेने और आराम करने की सलाह दी थी. इस बीच शिवपाल यादव मुलायम सिंह का हाल-चाल पूछने उनके घर पहुंचे.

Advertisement

 

दरअसल 77 साल के सपा प्रमुख मुलायम सिंह पिछले कुछ दिनों से परिवारिक कलहों की वजह से बेहद परेशान हैं. पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर मुलायम के बेटे और भाई आमने-सामने हैं. मुलायम के भाई शिवपाल सिंह यादव और बेटे अखिलेश के बीच पिछले कई महीनों सियासी जंग जारी है.

रविवार को भी अखिलेश खेमे अधिवेशन बुलाकर शिवपाल यादव को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया. जिसके बाद मुलायम ने अधिवेशन बुलाने पर रामगोपाल यादव को और उसमें शामिल होने पर नरेश अग्रवाल और किरनमय नंदा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. साथ ही अधिवेशन को अवैध करार दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement