Advertisement

मालिक को बचाने कोबरा से भिड़ा कुत्ता, लड़ते-लड़ते दे दी जान

सांप और कुत्ते के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई. इस बीच नटराजन लाठी लाने के लिए अपने घर की ओर दौड़ा. तब तक कुत्ते और सांप के बीच जमकर लड़ाई हुई. आखिरकार कुत्ते ने सांप के फन को ही नोंच लिया और देखते ही देखते सांप मर गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

कुत्ते की वफादारी की कहानियां आपमें से कई ने पढ़ीं होंगी, सुनी होंगी. रोजाना की जिंदगी में अक्सर ऐसी घटनाएं आती रहती हैं, जिनमें अपने मालिक के लिए कुत्ते के बलिदान की कहानी होती है. तमिलनाडु के तंजावुर से एक ऐसी ही कहानी सामने आई है. यहां पर एक किसान का सामना पांच फीट लंबे कोबरा से हो गया. नटराजन कुछ कर पाता इससे पहले ही सांप पर उसका पालतू कुत्ता टूट पड़ा और मालिक की जान बचा ली.

Advertisement

तंजावुर का रहने वाला नटराजन ने अपने पास एक कुत्ता पाल रखा है. इस कुत्ते का नाम पप्पी है. ये कुत्ता नटराजन के साथ खेतों में भी जाता था. एक दिन नटराजन अपने बगीचे में काम कर रहा था. तभी झाड़ियों से 5 फीट लंबा एक कोबरा बाहर आया. इस भयानक सांप को देखते ही नटराजन की घिग्घी बंध गई. क्षणभर को उसे समझ में ही नहीं आया कि क्या किया जाए. इधर सांप अपना फन खड़ा कर चुका था. सांप को फन फैलाता देख डॉगी पप्पी को न जाने क्या सूझा कि वह सांप पर झपट पड़ा.

नटराजन का पालतू कुत्ता पप्पी (फोटो-आजतक)

सांप और कुत्ते के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई. इस बीच नटराजन लाठी लाने के लिए अपने घर की ओर दौड़ा. तब तक कुत्ते और सांप के बीच जमकर लड़ाई हुई. आखिरकार कुत्ते ने सांप के फन को ही नोंच लिया और देखते ही देखते सांप मर गया.

Advertisement

जब नटराजन डंडा लेकर घर से आया तो देखा कि सांप मरा है और कुत्ता लहूलुहान है. पूरा वाकया समझ नटराजन ने अपने कुत्ते को गले से लगा लिया. लेकिन कुछ ही मिनटों में कुत्ते की हालत बिगड़ने लगी. कुछ ही देर में कुत्ते की भी मौत हो गई.

कुत्ते के मृत शरीर को गले से लगाकर नटराजन जी भरकर रोया. उसने कहा कि अगर ये कुत्ता न होता तो उसकी जान भी जा सकती थी.

कुत्ते और सांप की इस लड़ाई की चर्चा जिसने भी सुनी, कुत्ते को देखने आया. मालिक के कुत्ते की कुर्बानी की ये कहानी तंजावुर में चर्चा का बिषय बनी हुई है.

जब टायसन ने कोबरा को दी थी मौत

बता दें कि मार्च 2019 में ओडिशा के खोरधा जिले में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी. खोरधा जिले के एक छोटे से कस्बे जटणि में अमन शरीफ अपने माता-पिता, चाचा-चाची और दादी के साथ रहते हैं. सोमवार रात को दो बजे अचानक उन्हें अपने डैलमेशियन प्रजाति के कुत्ते टायसन की जोर-जोर से भौंकने की आवाज आई. शरीफ ने उठकर देखा तो सामने कोबरा सांप और टायसन एक दूसरे से भिड़े हुए थे.

घर के मालिक शरीफ ने बताय कि उन्होंने देखा कि कुछ ही दूरी पर ही मुख्य दरवाजे पर टायसन सांप को मार रहा है. सांप को मारने के बाद कुछ देर में टायसन भी जमीन पर गिर पड़ा. उन्होंने बताया कि टायसन की पूंछ और चेहरे पर सांप के काटने के निशान थे. कुछ ही देर में टायसन की मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement