Advertisement

कानपुर चिड़ियाघर में 31 हिरणों की मौत, निदेशक सहित 6 कर्मी निलम्बित

उत्तर प्रदेश के कानपुर प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में आवारा कुत्तों ने बाड़े में घुसकर 31 हिरणों को मार डाला. मृत हिरणों में 15 दुर्लभ प्रजाति के काले हिरण बताए जा रहे हैं.

आईएएनएस
  • लखनऊ,
  • 21 जनवरी 2013,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में आवारा कुत्तों ने बाड़े में घुसकर 31 हिरणों को मार डाला. मृत हिरणों में 15 दुर्लभ प्रजाति के काले हिरण बताए जा रहे हैं.

घटना को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्राणि उद्यान के निदेशक सहित छह कर्मचारियों को निलम्बित कर दिया. जिन अधिकारियों-कर्मचारियों को दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर निलम्बित किया गया है, उनमें प्राणि उद्यान के निदेशक प्रवीर राव, फारेस्टर जेपी अवस्थी, फारेस्ट गार्ड नाथू राम द्विवेदी व उदयभान, कीपर पशुराम व चैकीदार शेरा शामिल हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि सात-आठ आवारा कुत्ते शनिवार देर रात चिड़ियाघर में हिरणों के बाड़े में घुस गए और उन पर हमला करके उन्हें मार डाला. हमले में घायल एक हिरण का प्राणी उद्यान के चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.

ये आवारा कुत्ते, चिड़ियाघर के निकट बहने वाले नाले के रास्ते दीवार फांदकर हिरणों के बाड़े में घुस गए. चिड़ियाघर प्रशासन को रविवार को इस घटना की जानकारी हुई. बताया जा रहा है कि हिरणों को मारने वाले कुत्तों में तीन को वनकर्मियों द्वारा घेरकर मार डाला गया.

मुख्यमंत्री ने कानपुर नगर के जिलाधिकारी तथा नगर निगम के नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि वे शहर में आवारा कुत्तों के विरुद्ध अभियान चलाएं और इस बात की भी जांच की जाए कि आवारा कुत्ते हिरणों के बाड़े में कैसे पहुंचे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement