Advertisement

डोकलाम के बाद चीनी सेना की नजर अब लद्दाख क्षेत्र पर

पिछले साल जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में चीनी सेना की ओर से घुसपैठ की कई बार कोशिश की गई थी और इस साल उसने यहां पर अपनी सैन्य ताकत बढ़ानी शुरू कर दी है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अशरफ वानी
  • कश्मीर,
  • 20 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

डोकलाम विवाद के बाद अब जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में भी चीनी सेना अपनी गतिविधियां बढ़ाने लगी है. चीन ने तिब्बत में सेना का जमावड़ा बढ़ा दिया है, इससे सीमावर्ती इलाके में तनाव बढ़ गया है.

पिछले साल जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में चीनी सेना की ओर से घुसपैठ की कई बार कोशिश की गई थी और इस साल उसने यहां पर अपनी सैन्य ताकत बढ़ानी शुरू कर दी है.

Advertisement

लद्दाख के सीमावर्ती इलाकों में रहने वालों का आरोप है कि चीनी सेना की बढ़ती हरकत को देखते हुए भी भारत सरकार की ओर से कुछ नहीं किया जा रहा और वह उसे लगातार नजरअंदाज कर रही है.

स्थानीय लोग भारत सरकार के रवैये से बेहद नाराज हैं. उनकी शिकायत है कि भारत और चीन की सीमा के बीच लाइन ऑफ एक्चूएल कंट्रोल (एलएसी) पर पड़ोसी मुल्क को जवाब देने के बजाए चरवाहों को ही अपने इलाके में ही जाने से ही भारतीय सेना रोक रही है.

लद्दाख ऑटोनॉमस हिल्स डेवलपमेंट काउंसिल (एलएएचडीसी) केंद्र में सत्तारुढ़ भाजपा की सहयोगी है, के मुख्य कार्यकारी डॉक्टर ईएसएस क्रिस्टोफर भी मानते हैं कि केंद्र सरकार और रक्षा मंत्रालय को इस मामले पर विशेष पर कदम उठाने चाहिए. चीन लगातार सीमावर्ती इलाकों में कई सरकारी काम को रोककर दादागिरी दिखता है.

Advertisement

भारत के खिलाफ चीन की गतिविधियां पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ गई है, उसकी कोशिश है कि भारत को चारों तरफ से घेरा जाए और भारतीय क्षेत्रों को अपने कब्जे में लिया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement