Advertisement

डिफेंस से लेकर निवेश, डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे पर हो सकती हैं कई डील

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दो दिवसीय भारत दौरे पर भारत और अमेरिका के बीच कई बड़ी डील हो सकती हैं. इनमें डिफेंस डील, ट्रेड डील समेत कई बड़े मसलों पर समझौता शामिल है.

डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए तैयार हिंदुस्तान (फोटो: PTI) डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए तैयार हिंदुस्तान (फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा आज से
  • सबसे पहले अहमदाबाद पहुंचेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति
  • दो दिवसीय दौरे पर कई मसलों पर होगी बात
  • डिफेंस डील, ट्रेड डील, न्यूक्लियर डील फोकस में

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा आज से शुरू हो रहा है. दुनिया के सबसे ताकतवर नेता के स्वागत के लिए हिंदुस्तान तैयार है और अहमदाबाद में बड़े कार्यक्रम की तैयारी है. डोनाल्ड ट्रंप का ये पहला भारत दौरा है, ऐसे में इस कार्यक्रम से काफी उम्मीदें हैं. भारत और अमेरिका इस दौरे पर कई बड़े समझौते कर सकते हैं, जिनमें डिफेंस डील, ट्रेड डील पर चर्चा भी शामिल है.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे में क्या खास हो सकता है और किनपर चर्चा हो सकती है, एक नज़र डालें...

•    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच इस दौरे पर कई मसलों पर चर्चा होगी. इस दौरान द्विपक्षीय मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्रीय मसलों पर भी चर्चा होगी. साथ ही ट्रेड, इन्वेस्टमेंट, डिफेंस, सुरक्षा, आतंकवाद, एनर्जी सुरक्षा, धार्मिक सुरक्षा, अफगानिस्तान के मसले पर दोनों नेता बात करेंगे.

•    इंटलैक्चुएल प्रॉपर्टी राइट्स, ट्रेड फैसिलेशन, होमलैंड सिक्युरिटी समेत कुल पांच मसलों पर दोनों नेता बात करेंगे, जिसमें भारत-अमेरिका समझौता फाइनल कर सकते हैं.

•    इस दौरे पर सभी की नजर डिफेंस डील पर है, जिसमें भारत 24 MH-60 रोमियो हेलिकॉप्टर खरीदने पर विचार कर रहा है. अगर ये डील होती है, तो इसकी कुल कीमत 2.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. इसके अलावा भारत अमेरिका से 800 मिलियन डॉलर के 6 AH-64E अपाचे हेलिकॉप्टर ले सकता है.

Advertisement

इसे पढ़ें: ‘नमस्ते ट्रंप’ कहने को तैयार भारत, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर मोदी करेंगे US राष्ट्रपति का स्वागत

•    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और एडवाइज़र इवांका ट्रंप भी इस दौरे में शामिल हैं. इवांका आज कई महिला उद्यमियों से मुलाकात करेंगी.

•    इस दौरे पर सबसे बड़ी उम्मीद भारत-अमेरिका के बीच होने वाली ट्रेड डील है. हालांकि, बीते दिनों डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि इस दौरे पर डील साइन नहीं होगी, लेकिन इसपर चर्चाएं आगे बढ़ सकती हैं. भारत के विदेश मंत्रालय ने भी कहा था कि वह किसी डील की जल्दबाजी में नहीं हैं.

•    वेस्टिंगहाउस, एनपीसीआईएल आंध्र प्रदेश में 1100 MW के 6 रिएक्टर बनाने पर विचार कर रहे हैं. NPCIL ने इसके लिए बीते दिनों अमेरिका का दौरा किया था, जहां पर वेस्टिंगहाउस का दौरा किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement