Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप का ऐतिहासिक कदम, किम जोंग से मिलने पहुंच गए उत्तर कोरिया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन से मुलाकात की. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन के साथ उत्तर कोरिया पहुंचे. इसके साथ ही उत्तर कोरिया की सरजमीं पर कदम रखने वाले डोनाल्ड ट्रंप पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन से असैन्य क्षेत्र में मुलाकात की. इसके बाद किम जोंग उन के साथ डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया की सरजमीं पर कदम रखा. इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ऐसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं, जिसने उत्तर कोरिया की सरजमीं पर कदम रखा.

इतना ही नहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किन जोंग उन को व्हाइट हाउस में आने का न्यौता भी दिया. इस दौरान ट्रंप ने उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की तारीफ भी की. फिलहाल दोनों नेता आपस में बातचीत कर रहे हैं.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन ने इस मुलाकात को ऐतिहासिक करार दिया है. ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया की धरती पर आना उनके लिए बेहद गर्व का बात है. वहीं, किम जोंग उन ने कहा कि यह मुलाकात डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनके बेहतर रिश्तों को दर्शाते हैं.

हाल ही में गैर कानूनी तरीके से कोयले की खेप ले जा रहे उत्तर कोरिया के मालवाहक जहाज को अमेरिका ने सीज कर दिया था. इस पर किम जोंग उन ने सख्त तेवर दिखाए थे. उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षण भी किए और किम जोंग उन ने अपनी सेना को मारक क्षमता बढ़ाने का निर्देश भी दिया.

रविवार को किम जोंग उन से मुलाकात से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाए-इन से मिले और द्विपक्षीय बातचीत की. आपको बता दें कि कुछ समय पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया को परमाणु बम से उड़ाने को धमकी देते थे और उत्तर कोरिया अमेरिका को आंख दिखाता था. डोनाल्ड ट्रंप खुद किम जोंग उन पर कई बार हमला बोल चुके हैं और धमकी दे चुके है. उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने भी ट्रंप की धमकी और हमले का मजबूती से जवाब दिया था. उन्होंने भी ट्रंप को अनाप-सनाप कहा था. हालांकि अब हालात बदल चुके हैं और दोनों देश हाथ मिला चुके हैं.

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन के बीच पहली बार सिंगापुर में मुलाकात हुई थी. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन की तारीफ की थी. साथ ही दोनों देश वार्ता के जरिए आपसी तनाव कम करने और रिश्तों को  सुधारने के लिए सहमत हुए थे.

For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement