Advertisement

ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या पहुंची 150, DRM का तबादला, 5 अधिकारी सस्पेंड

इंदौर-पटना रेल हादसे को लेकर कार्रवाई करते हुए रेलवे ने झांसी मंडल के रेल प्रबंधक (डीआरएम) एसके अग्रवाल का तबादला कर दिया है और पांच वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. इस हादसे में हुई मौतों की संख्या 150 पहुंच चुकी है.

मौतों की संख्या 150 पहुंच चुकी है. मौतों की संख्या 150 पहुंच चुकी है.
BHASHA/अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

इंदौर-पटना रेल हादसे को लेकर कार्रवाई करते हुए रेलवे ने झांसी मंडल के रेल प्रबंधक (डीआरएम) एसके अग्रवाल का तबादला कर दिया है और पांच वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. इस हादसे में हुई मौतों की संख्या 150 पहुंच चुकी है.

रेलवे के मुताबिक, वरिष्ठ मंडलीय यांत्रिक इंजीनियर (गाड़ी और डिब्बे) नवेद तालिब, मंडलीय इंजीनियर एमके मिश्र, वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर अंबिका प्रसाद ओझा, सेक्शन इंजीनियर ईश्वर दास और वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर सुशील कुमार गुप्ता को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए निलंबित कर दिया गया है. पांचों अधिकारियों को जांच पूरी होने तक निलंबित किया गया है.

Advertisement

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'जिम्मेदारी तय करने के लिए कार्रवाई जरूरी थी. तबादला और निलंबन का आदेश जांच पूरी होने तक जारी किए गए हैं जो रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) कर रहे हैं.' प्रारंभिक जांच के मुताबिक, इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 कोच कानपुर के पास पुखरायां में रेल की पटरी टूटी होने की वजह से डिरेल हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement