Advertisement

दुबई में राहुल गांधी ने गिनाईं भारत की 3 बड़ी समस्याएं- बेरोजगारी, बदहाल किसान और असहिष्णुता

Dubai में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए congress president rahul gandhi ने कहा कि इस समय भारत 3 बड़ी समस्याओं से जूझ रहा है. पहली है बेरोजगारी. उन्होंने आगे कहा कि लाखों युवा रोजगार की समस्या से जूझ रहे हैं. इसका कारण है नोटबंदी और जीएसटी. भारत में नोटबंदी करने से लाखों लोगों का रोजगार छिन गया.

दुबई में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (ट्विटर) दुबई में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

दुबई में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि इस समय भारत 3 बड़ी समस्याओं से जूझ रहा है. पहली है बेरोजगारी. उन्होंने आगे कहा कि लाखों युवा रोजगार की समस्या से जूझ रहे हैं. इसका कारण है नोटबंदी और जीएसटी. भारत में नोटबंदी करने से लाखों लोगों का रोजगार छिन गया. इसके बाद जीएसटी लागू कर दिया गया था जिसमें बहुत से लोग बर्बाद हो गए. हम फ्रंट फुट पर रोजगार को रखना चाहते हैं. चीन ने प्रोडक्शन बढ़ाकर बेरोजगारी की समस्या से निजात पा ली.  

Advertisement

राहुल गांधी ने बताया कि भारत की दूसरी सबसे बड़ी समस्या है कि देश के किसान मुश्किल में हैं. किसान संघर्ष कर रहा है, लेकिन उसे अपना भविष्य नहीं दिखाई दे रहा है. हमें एक और हरित क्रांति की जरूरत है जिससे किसानों की हालत सुधारी जा सके. खेती में नई टेक्नॉलजी की जरूरत है. उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आपको पता ही होगा कि किसान कितनी समस्याओं से जूझ रहे हैं. आगर भारत का किसान सफल होगा तो भारत सफल होगा.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने भारत की तीसरी समस्या बताते हुए कहा कि देश में असहिष्णुता का माहौल है. क्या आप ऐसे भारत की कल्पना कर सकते हैं जहां माना जाता हो कि एक ही विचार सही है और बाकी गलत हैं. आज की डेट में भारत बंटा हुआ है यह यहां का एनआरआई भी जानता है. धर्म में जाति में, अमीर और गरीब में लोगों को बांटा जा रहा है. क्या कोई बंटी हुई क्रिकेट टीम जीत सकती है. बल्लेबाज बॉलर से बात न करे, कैप्टन विकेटकीपर से बात न करे तो क्या टीम सफल हो सकती है. कुछ लोग कहते हैं कि भारत को कांग्रेस मुक्त बनाना है लेकिन हम कभी भारत को भाजपा मुक्त करने की बात नहीं करते. राहुल ने कहा कि भारत के लोगों को एकसाथ आने की जरूरत है. भारत का हर स्टेट जब तक मजबूत नहीं होगा, भारत मजबूत नहीं हो पाएगा. पहले यह सोचना होगा कि हम पहले भारतीय हैं बाद में कुछ और.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मेरे मरने तक मेरी आंखें और मेरे दरवाजे आपके लिए खुली रहेंगी. 2019 के चुनाव के लिए कांग्रेस मेनिफेस्टो तैयार कर रही है. उन्होंने बताया कि हमने सैम पित्रोदा से कहा है कि यूएई, अबूधाबी, अमेरिका यानी जहां भी एनआरआई रहते हैं, उनसे बात कर जानें कि उन्हें क्या चाहिए. हम अपने मेनिफेस्टो में उसे शामिल करेंगे. 2019 के कांग्रेस के मेनिफेस्टो में नए भारत की झलक होगी. आपकी आवाज उसमें सुनी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement