Advertisement

AAP विधायक नरेश यादव की गिरफ्तारी के विरोध में वकीलों ने किया हड़ताल का ऐलान

द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन के तमाम वकीलों ने 26 जुलाई को जिले के सभी कोर्ट में हड़ताल का ऐलान किया है. वहीं पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के बार काउंसिल की ओर से भी पंजाब के वकीलों से मंगलवार को कोर्ट ना आने की अपील की गई है.

विधायक नरेश यादव विधायक नरेश यादव
सुरभि गुप्ता/पंकज जैन/सतेंदर चौहान
  • नई दिल्ली/ चंडीगढ़,
  • 25 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

पंजाब के मलेरकोटला मामले में आम आदमी पार्टी के महरौली से विधायक नरेश यादव एक तरफ पंजाब पुलिस की गिरफ्त में हैं, तो दिल्ली में समर्थकों ने विधायक की गिरफ्तारी का विरोध करना शुरू कर दिया है.

वकीलों से कोर्ट ना आने की अपील
द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन के तमाम वकीलों ने 26 जुलाई को जिले के सभी कोर्ट में हड़ताल का ऐलान किया है. वहीं पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के बार काउंसिल की ओर से भी पंजाब के वकीलों से मंगलवार को कोर्ट ना आने की अपील की गई है.

Advertisement

पंजाब पुलिस पर लगाया आरोप
द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएस जाखड़ ने दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिखते हुआ कहा है, 'महरौली से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव एसोसिएशन के सदस्य हैं, जिन्हें फर्जी मामले में पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.' चिट्ठी में आगे लिखा गया है कि विधायक से तीन बार पूछताछ करने के बाद भी पंजाब पुलिस ने गिरफ्तारी से पहले दहशत का माहौल बनाया.

आम आदमी पार्टी ने विधायक नरेश यादव को पंजाब में सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है. द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन ने पंजाब पुलिस पर पंजाब सरकार के दवाब में काम करने का आरोप लगाया है. द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन ने हरियाणा-पंजाब की बार काउंसिल को भी चिट्ठी लिखकर हड़ताल का समर्थन करने की गुहार लगाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement