Advertisement

आतंकवाद पर भारत-अमेरिका का पाकिस्तान को सीधा अल्टीमेटम, आतंक पर डबल गेम न खेले पड़ोसी

सुषमा स्वराज ने द्विपक्षीय कारोबारी संबंधों के मामले में कहा, 'हमें अपनी कंपनियों की आकांक्षाओं और हितों का खयाल रखने की जरूरत है.'

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक और वाणिज्यिक वार्ता से पहले मंगलवार को अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी से मुलाकात की. इस दौरान स्वराज ने जहां एक ओर कहा कि दोनों देश आतंकनिरोध के क्षेत्र में अभी बहुत कुछ कर सकते हैं, वहीं भारत और अमेरिका ने पाकिस्तान को भी स्पष्ट संदेश दिया कि आतंकवाद पर दोहरा मानदंड नहीं हो सकता.

Advertisement

सुषमा स्वराज और केरी ने मुलाकात के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें सुषमा स्वराज ने कहा, 'आतंकवाद पर दोहरा मानदंड नहीं हो सकते. अमेरिका ने भारत की चिंताओं पर सहमति जताई. पाकिस्तान की ओर से सीमा पर घुसपैठ की जानकारी जॉन कैरी को दी गई. मैंने उन्हें बताया कि आज के समय में आतंकवाद सबसे बड़ी वैश्व‍िक चुनौती है.'

पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए सुषमा स्वराज ने आगे कहा, 'कोई भी देश अच्छा आतंकवाद और बुरा आतंकवाद जैसे दो मानदंड नहीं रख सकता. पाकिस्तान को लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और दाऊद इब्राहिम के खि‍लाफ कड़ी कार्रवाई करनी ही होगी. पठानकोट और मुंबई के दोषि‍यों को जल्द से जल्द सजा देनी होगी.'

इस मुलाकात के दौरान सुषमा स्वराज ने द्विपक्षीय कारोबारी संबंधों के मामले में कहा, 'हमें अपनी कंपनियों की आकांक्षाओं और हितों का खयाल रखने की जरूरत है.' विदेश मंत्री ने भारत-अमेरिका कूटनीतिक और कारोबारी वार्ता के दौरान कहा कि अभी आतंकनिरोध के क्षेत्र में बहुत कुछ किए जाने की गुंजाइश है.

Advertisement

सौर ऊर्जा पर गठबंधन की तैयारी
जॉन केरी ने कहा कि अमेरिका भारत में नई तकनीक लाने पर कार्य कर रहा है, जिसकी मदद से भारत अपनी ऊर्जा की जरूरत को पूरा कर सके. सुषमा स्वराज ने अमेरिका से अपील की कि वह अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में एक सक्रिय सदस्य के तौर पर शामिल हो.

वैश्व‍िक खतरों से सुरक्षा की तैयारी
दूसरी ओर, स्वराज के अमेरिकी समकक्ष जॉन केरी ने कहा, 'हम ऐसे साइबर ढांचे को अंतिम रूप देने का इंतजार कर रहे हैं, जो नए वैश्विक साइबर खतरों से हमारी सुरक्षा कर सके. अमेरिका चाहता है कि वह भारत के साथ असैन्य परमाणु सहयोग रिएक्टरों की स्थापना तक आगे बढ़े.'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद ट्वीट किया, 'विदेश मंत्रालय ने दूसरे रणनीतिक व वाणिज्यिक वार्ता के लिए जॉन केरी की अगवानी की. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी दूसरे भारत-अमेरिका रणनीतिक एवं वाणिज्यिक वार्ता का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस दौरान पिछली बार बैठक में लिए गए फैसलों की समीक्षा की जाएगी और सहयोग के नए क्षेत्रों का चुनाव किया जाएगा.

इंक को मेक इन इंडिया में शामिल करने मांग
भारत और अमेरिका ने मंगलवार सुबह रणनीतिक व वाणिज्यिक वार्ता के आर्थिक चरण की शुरुआत की. वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन ने अमेरिका इंक को 'मेक इन इंडिया' पहल में शामिल करने के लिए कहा. सीतारमण ने पहले सह-अध्यक्ष और अमेरिकी वाणिज्य मंत्री पेनी प्रिजकर से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने भारत-अमेरिका सीईओ फोरम की अध्यक्षता की. टाटा संस के अध्यक्ष सायरस मिस्त्री और हनीवेल के अध्यक्ष दवे कोटे ने सह-मेजबानी की.

Advertisement

इस वार्ता को दोनों देशों के लिए सर्वाधिक व्यापक तंत्र बताते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि सह-अध्यक्षों का दोनों पक्षों के उच्चस्तरीय, अंतर-एजेंसी प्रतिनिधिमंडल के साथ विचार-विमर्श होगा. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2015 में भारत, अमेरिका संबंधों को रणनीतिक एवं वाणिज्यिक वार्ता के जरिए बढ़ाने का फैसला किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement