Advertisement

उत्तर भारत में भूकंप के झटके, अफगानिस्तान में था केंद्र

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बुधवार शाम करीब 4.16 बजे अचानक लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. जिसके बाद लोग घर-दफ्तरों से बाहर आ गए.

भूकंप के झटके भूकंप के झटके
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बुधवार शाम करीब 4.16 बजे अचानक लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. जिसके बाद लोग घर-दफ्तरों से बाहर आ गए.

भूकंप का केंद्र

अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 मापी गई है. भूकंप का केंद्र काबुल से 182 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है. सिस्मोलॉजी सेंटर के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदुकुश रहा जिसकी इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 आंकी गई.

Advertisement

पाकिस्तान में नौ बच्चे घायल

पाकिस्तान के मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप का झटका स्वात घाटी और अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर में महसूस किया गया. पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भूकंप के चलते कम से कम नौ बच्चे घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के तानखी बाजार के निकट बन्नू के गर्वमेंट मॉडल स्कूल में भूकंप आने पर भयभीत बच्चे तीन मंजिला इमारत से बाहर आ गए. कुछ ने इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. इसमें कम से कम नौ बच्चे घायल हो गए. उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Earthquake of magnitude 6.2 hit Afghanistan-Tajikistan-Pakistan region: USGS; light tremors were felt in parts of northern India, including Delhi & Kashmir.

इन इलाकों में भूकंप के झटके हुए महसूस

Advertisement

मिल रही जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में भी तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. लेकिन किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. कश्मीर क्षेत्र में इसकी तीव्रता 4.8 थी.

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और पंजाब में झटके महसूस किए गए. हिमाचल के कुल्लू-मनाली में भी लोग सड़कों पर बाहर आ गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement