Advertisement

गुजरात- राजस्थान में भूकंप के झटके, लोगों को सावधानी की सलाह

राजस्थान के भी कुछ इलाकों में भूकंप आया है. उदयपुर में भूकंप के झटके करीब 30 सेकेंड तक महसूस हुए हैं. सिरोही,माउंट आबू में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
गोपी घांघर/देव अंकुर
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

गुजरात में बुधवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 थी. रात करीब 10:30 बजे उत्तर गुजरात में झटके महसूस किए गए हैं. अभी तक दोनों राज्यों में जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं है.

इसके अलावा राजस्थान के भी कुछ इलाकों में भूकंप आया है. उदयपुर में भूकंप के झटके करीब 30 सेकेंड तक महसूस हुए हैं. सिरोही,माउंट आबू में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता काफी कम होने के कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन लोगों को एहतियात बरतने के लिए कहा गया है.

Advertisement

इससे पहले 26 मई को बंगाल के बांकुरा जिले के कई हिस्सों में 10.39 मिनट पर 4.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप में भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. भूकंप का केंद्र बिंदु बांकुरा ही था जिसके चलते बंगाल से लेकर बिहार और झारखंड के कई इलाकों में झटके महसूस किए गए थे.

इससे पहले, 22 मई को अंडमान निकोबार में भी भूकंप के झटके आए थे. रिक्टर स्केल पर अंडमान-निकोबार के भूकंप की तीव्रता 4.5 थी. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अंडमान में भूकंप की तीव्रता 5.0 रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement