Advertisement

Earthquake in Arunachal Pradesh: बाढ़ की मार झेल रहे असम में भूकंप के झटके

बाढ़ की मार झेल रहे असम को भूकंप के झटकों ने भी हिला दिया है. हालांक, अभी भूकंप की तीव्रता का पता नहीं चल पाया है. नॉर्थ-ईस्ट में बाढ़ के कारण जीवन अस्त-व्यस्त है. 52 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. इस बीच भूकंप के झटकों ने वहां के लोगों की धड़कनों को बढ़ा दिया है.

ब्रेकिंग न्यूज ब्रेकिंग न्यूज
aajtak.in
  • गुवाहाटी,
  • 19 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

बाढ़ की मार झेल रहे असम को भूकंप के झटकों ने भी हिला दिया है. हालांकि, अभी भूकंप की तीव्रता का पता नहीं चल पाया है. नॉर्थ-ईस्ट में बाढ़ के कारण जीवन अस्त-व्यस्त है. 52 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. इस बीच भूकंप के झटकों ने वहां के लोगों की धड़कनों को बढ़ा दिया है.

भारत के एक दर्जन से ज्यादा राज्य बाढ़ से प्रभावित हैं. अगर वैश्विक स्तर पर मानवीय हताहतों और सबसे विनाशकारी आपदा की बात की जाए, तो बाढ़ पहले स्थान पर आता है. इसके बाद चक्रवाती तूफान और भूकंप का नंबर है. अगर सबसे ज्यादा प्राकृतिक आपदा पीड़ित देश की बात की जाए, तो अमेरिका सबसे ऊपर आता है.

Advertisement

आर्थिक नुकसान के आधार पर देखा जाए, तो भारत अमेरिका, चीन और जापान के बाद चौथा सबसे त्रस्त देश है. पिछले 20 वर्षों में अमेरिका ने 944.8 बिलियन डॉलर का नुकसान झेला, तो भारत ने 79.5 बिलियन डॉलर के नुकसान को झेला. इस तरह से भारत की तुलना में अमेरिका ने 11.88 फीसदी ज्यादा नुकसान का दर्द झेला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement