Advertisement

डीके शिवकुमार को ED का समन, पेशी के लिए आ सकते हैं दिल्ली

प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार को समन जारी किया है. डीके शिवकुमार दिल्ली आकर प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हो सकते हैं.

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (फाइल फोटो- फेसबुक) कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (फाइल फोटो- फेसबुक)
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 29 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:09 AM IST

  • कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को ED का समन
  • दिल्ली में ED आज कर सकती है पूछताछ
  • आय से अधिक संपत्ति का मामला

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार को समन जारी किया है. साथ ही डीके शिवकुमार को शुक्रवार को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. ऐसे में संभावना है कि डीके दिल्ली आकर ईडी के सामने पेश हो सकते हैं.

Advertisement

कर्नाटक में कांग्रेस के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है. 2017 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने डीके शिवकुमार के 64 ठिकानों पर जबर्दस्त छापेमारी की थी.

टैक्स चोरी की शिकायतों पर यह कार्रवाई हुई थी. उस दौरान डीके शिवकुमार व अन्य कांग्रेस नेताओं ने राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया था.

मालूम हो कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने डीके शिवकुमार के खिलाफ समन जारी किया था जिसके खिलाफ शिवकुमार ने कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दी थी. गुरुवार (29 अगस्त)  को मामले पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने डीके शिवकुमार को कोई राहत नहीं दी और ईडी की समन को खारिज करने से मना कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement