Advertisement

रविवार को दिखेगा ईद का चांद, सोमवार को देशभर में मनेगी ईद

ईद 26 जून को मनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि ईद का चांद रविवार को दिखेगा, जिसके बाद देशभर में सोमवार को ईद मनाई जाएगी.

सोमवार को मनेगी ईद सोमवार को मनेगी ईद
राम कृष्ण/IANS
  • लखनऊ,
  • 24 जून 2017,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

देशभर में इस बार ईद 26 जून को मनाई जाएगी. इसका ऐलान शनिवार को राजधानी लखनऊ में मौलाना डॉ. कल्बे सादिक ने किया. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना डॉ कल्बे सादिक ने कहा कि इस साल 28 मई से रमजान शुरू हुआ था और ईद 26 जून को मनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि ईद का चांद रविवार को दिखेगा, जिसके बाद देशभर में सोमवार को ईद मनाई जाएगी.

Advertisement

वहीं, ईद के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद कर दी गई है. अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली और आसपास के इलाके में 6-7 आतंकियों के घुसने की बात सामने आई थी. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक आतंकी ईद पर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर हमले को अंजाम दे सकते हैं. खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट को देखते हुए दिल्ली और एनसीआर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

इन इलाकों में छिपे हो सकते हैं आतंकी
खुफिया सूत्रों की मानें तो आतंकी दिल्ली और आसपास के इलाकों में छिपे हो सकते हैं. सीमा पार पाकिस्तान के टेरर कैंपों में आतंकी देश में घुसपैठ की लगातार कोशिश में हैं. कुछ दिनों पहले कुछ महिला फिदाईन आतंकियों के देश में दाखिल होने की खबर एजेंसियों को मिली थी. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक लश्कर के आतंकी 26/11 की तर्ज पर दिल्ली और दूसरे बड़े शहरों में आतंकी हमले की कोशिश में लगे हुए हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement