Advertisement

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, 18 फरवरी को होंगे मतदान

निर्वाचन आयोग ने अगले महीने त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. त्रिपुरा विधानसभा के लिए 18 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए मतों की गिनती तीन मार्च को की जाएगी और पूरी निर्वाचन प्रक्रिया पांच मार्च को सम्पन्न हो जाएगी.

फाइल फोटो फाइल फोटो
राम कृष्ण
  • अगरतला,
  • 24 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

निर्वाचन आयोग ने अगले महीने त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. त्रिपुरा विधानसभा के लिए 18 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए मतों की गिनती तीन मार्च को की जाएगी और पूरी निर्वाचन प्रक्रिया पांच मार्च को सम्पन्न हो जाएगी.

इस बार राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन और वीवीपैट मशीनो का इस्तेमाल किया जाएगा. 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा का कार्यकाल 14 मार्च को समाप्त हो रहा है. सूबे के 60 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 10 अनुसूचित जाति और 20 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.

Advertisement

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 3,214 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यह आंकड़ा साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव की अपेक्षा 5.6 फीसदी अधिक है. तस्वीर लगी मतदाता पर्ची वोटिंग से कम से कम सात दिन पहले मतदाताओं को दी जाएगी. राज्य में सभी मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र दिया गया है.

राज्य में कुल 25 लाख 69 हजार 216 मतदाता हैं, जो विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी तापस राय ने बताया कि 19 पर्यवेक्षक प्रदेश में पहुंच चुके हैं, जो राजनीतिक दलों के खर्चों का आकलन करेंगे. साफ-सुथरी और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया के लिए चुनावी राज्य में सुरक्षा बलों की कुल 300 कंपनियां तैनात की जाएंगी.

उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न इलाकों में केंद्रीय बलों की 75 कंपनियां तैनात की गई हैं. राज्य में शराब और पैसों के अवैध वितरण और अन्य गैर कानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए निगरानी टीम तैनात की गई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement