Advertisement

तमिलनाडु, पुडुचेरी में तैयारियों की समीक्षा करेगा चुनाव आयोग

चुनाव आयोग के सभी आयुक्त और अन्य अधिकारी अगले सप्ताह अपनी तीन दिन की यात्रा के दौरान तमिलनाडु और पड़ोसी केंद्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी में 16 मई को होने वाले चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

पुडुचेरी में एक चरण में होनी है वोटिंग पुडुचेरी में एक चरण में होनी है वोटिंग
संदीप कुमार सिंह
  • चेन्नई,
  • 02 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

चुनाव आयोग के सभी आयुक्त और अन्य अधिकारी अगले सप्ताह अपनी तीन दिन की यात्रा के दौरान तमिलनाडु और पड़ोसी केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में 16 मई को होने वाले चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) नसीम जैदी के नेतृत्व में आयोग के अधिकारी तमिलनाडु में सात और आठ अप्रैल को समीक्षा करेंगे.

चुनाव तैयारियों की समीक्षा
तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश लाखोनी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी, दो चुनाव आयुक्त एवं अन्य अधिकारी सात अप्रैल को राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे और अगले दिन कलेक्टरों के साथ.’ उन्होंने बताया कि सीईसी और उनकी टीम छह अप्रैल को पुडुचेरी का दौरा करेगी. लाखोनी ने साथ ही कहा कि आयोग राज्य और केंद्रशासित प्रदेश में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेगा.

Advertisement

16 मई को एक चरण में चुनाव
तमिलनाडु और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में 16 मई को एक चरण में चुनाव होना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement