Advertisement

कश्मीर: गणतंत्र दिवस से पहले त्राल में मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर, सेना के दो जवान जख्मी

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में सेना और आतंकियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई. सेना ने तीन आतंकी को ढेर कर दिया. इस दौरान सेना के दो जवानों को भी गोली लगी है.

पुलवामा में सेना के ऑपरेशन की एक तस्वीर ( पीटीआई फाइल फोटो) पुलवामा में सेना के ऑपरेशन की एक तस्वीर ( पीटीआई फाइल फोटो)
अशरफ वानी/कमलजीत संधू
  • श्रीनगर,
  • 25 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

  • भारतीय सेना और आतंकियों के बीच जमकर चली गोलियां
  • सेना के घायल जवानों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

गणतंत्र दिवस से पहले दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान सेना ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. इस बीच सेना के दो जवान भी घायल हो गए है. इससे पहले सेना ने त्राल में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को घेरने का दावा किया था. सेना ने आस-पास के इलाके में नाकेबंदी भी कर दी है और पूरे इलाके को घेर लिया.

Advertisement

गणतंत्र दिवस की वजह से घाटी में पहले से ही सुरक्षा चाक चौबंद है. आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिलते ही सेना त्राल पहुंच गई और आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन चलाया. इस एनकाउंटर में घायल हुए सेना के जवानों को आर्मी बेस में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: जम्मू और कश्मीर में बड़ी राहत, 20 जिलों में 2जी इंटरनेट सेवा आज से बहाल

घर में छिपे हैं आतंकी

इससे पहले आतंकियों के एक घर में छिपे होने की खबर पर सेना ने आस-पास के लोगों को मकान खाली करने को कहा. बताया जा रहा है कि सेना ने जिन आतंकियों को घेरा था, उनमें जैश का कमांडर कारी यासिर भी शामिल था. कारी यासिर पाकिस्तानी आतंकी है.

आतंकी कारी यासिर ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी में आम लोगों की हत्याओं को अंजाम दिया था. इस आतंकी पर त्राल गुज्जरों की हत्या का आरोप है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में CRPF दस्ते पर आतंकी हमला, एक जवान बुरी तरह जख्मी

आतंकियों में एक फिदायीन भी

दूसरे आतंकी का नाम बुरहान शेख बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि ये एक फिदायीन है. इस वजह से सेना बेहद सावधानी से ऑपरेशन चला रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement