Advertisement

NewsWrap: कश्मीर में सेना ने शुरू किया 'ऑपरेशन-25', पढ़ें शाम की बड़ी खबरें

देश में उबलते गुस्से और शहादत पर बदले की मांग के बीच सुरक्षाबलों के सामने फिलहाल सबसे बड़ा टारगेट पुलवामा के राक्षस को तलाशना है. पुलवामा का राक्षस यानि आत्मघाती हमलावर आदिल डार को ट्रेनिंग वाला अफगानी आतंकी गाजी राशिद. वहीं पुलवामा जिले में काकापोरा गांव में आदिल डार के घर की दीवार पर एके 47 के साथ उसकी तस्वीर चस्पा है. आसपास के लोग परिवार के प्रति संवेदना जताने के लिए वहां एकत्रित हैं.

भारतीय सेना(फाइल फोटो) भारतीय सेना(फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

देश में उबलते गुस्से और शहादत पर बदले की मांग के बीच सुरक्षाबलों के सामने फिलहाल सबसे बड़ा टारगेट पुलवामा के राक्षस को तलाशना है. पुलवामा का राक्षस यानि आत्मघाती हमलावर आदिल डार को ट्रेनिंग वाला अफगानी आतंकी गाजी राशिद. वहीं पुलवामा जिले में काकापोरा गांव में आदिल डार के घर की दीवार पर एके 47 के साथ उसकी तस्वीर चस्पा है. आसपास के लोग परिवार के प्रति संवेदना जताने के लिए वहां एकत्रित हैं. पढ़ें, शाम की बड़ी खबरें.

Advertisement

1- कश्मीर में सेना ने शुरू किया 'ऑपरेशन-25', तैयार हुई आतंकियों की कुंडली

देश में उबलते गुस्से और शहादत पर बदले की मांग के बीच सुरक्षाबलों के सामने फिलहाल सबसे बड़ा टारगेट पुलवामा के राक्षस को तलाशना है. पुलवामा का राक्षस यानि आत्मघाती हमलावर आदिल डार को ट्रेनिंग वाला अफगानी आतंकी गाजी राशिद.

2- आतंकी आदिल के घर आ रहे लोग दे रहे 'मुबारक', पिता बोला- हमें भी 40 जवानों के जाने का गम

पुलवामा जिले में काकापोरा गांव में आदिल डार के घर की दीवार पर एके 47 के साथ उसकी तस्वीर चस्पा है. आसपास के लोग परिवार के प्रति संवेदना जताने के लिए वहां एकत्रित हैं. यह जगह वहां से ज्यादा दूर नहीं है, जहां आदिल डार ने विस्फोटक से लदी गाड़ी से सीआरपीएफ की बस में टक्कर मारी थी जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे.

Advertisement

3- नई साड़ी ले आऊंगा...वही शादी में पहनना... मेजर चित्रेश ने मां से किया था यही वादा

देहरादून के रहने वाले मेजर चित्रेश बिष्ट शनिवार को नौसेरा सेक्टर में शहीद हो गए. वे आतंकियों के लगाए IED विस्फोटक को नष्ट करने में जुटे थे, तभी धमाका हुआ और उनकी जान चली गई. सात मार्च को ही उनकी शादी तय थी, लेकिन उससे पहले ही शनिवार को उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ देहरादून पहुंचा.

4- स्वरा भास्कर ने कहा- सेना को हमारी नसीहत की जरूरत नहीं

पुलवामा में आतंकी घटना को लेकर देश के हर कोने से कड़ी प्रतिक्रिया मिल रही है. बॉलीवुड सेलेब्रिटीज में भी खासा आक्रोश है. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कहा- ''दुख की इस घड़ी में राष्ट्र को एकजुट होना चाहिए. इसके साथ ही देश की आर्मी पर छोड़ देना चाहिए कि वह किस तरीके इस हमले का बदला लेगी.''

5- Pulwama: सानिया मिर्जा ने पूछा- क्या सोशल मीडिया पर अफसोस जताना ही देशभक्ति?

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर बीते गुरुवार को हुए आतंकी हमले के बाद ट्विटर पर कई मशहूर हस्तियां अपनी संवेदना प्रकट कर रही हैं. पुलवामा आतंकी हमले को लेकर भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी ट्वीट कर अफसोस जाहिर किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement