Advertisement

Newswrap: पीएम मोदी का सीएम कुमारस्वामी पर बड़ा हमला, पढ़ें शाम की 5 बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी पर जोरदार हमला बोला है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कर्नाटक के सीएम कहते हैं कि जिन्हें दो वक्त का खाना नहीं मिलता है वही सेना में जाते हैं.

कर्नाटक के कोप्पल में पीएम मोदी की रैली (फोटो-TWITTER/BJP4India) कर्नाटक के कोप्पल में पीएम मोदी की रैली (फोटो-TWITTER/BJP4India)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी पर जोरदार हमला बोला है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कर्नाटक के सीएम कहते हैं कि जिन्हें दो वक्त का खाना नहीं मिलता है वही सेना में जाते हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर लोकसभा सीट से इस बार बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर उतरी मेनका गांधी खुलेआम मुसलमानों को धमकाकर वोट मांग रही हैं. पढ़ें शाम की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement

1- 2 वक्त का खाना ना मिलने पर सेना में जाते हैं, कहने वाले डूब मरो: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी पर जोरदार हमला बोला है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कर्नाटक के सीएम कहते हैं कि जिन्हें दो वक्त का खाना नहीं मिलता है वही सेना में जाते हैं.

2- मेनका गांधी मुस्लिमों से बोलीं- वोट देना वरना कल काम कराने आओगे तो...

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर लोकसभा सीट से इस बार बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर उतरी मेनका गांधी खुलेआम मुसलमानों को धमकाकर वोट मांग रही हैं. मेनका गांधी मुस्लिम इलाके में एक नुक्कड़ सभा में धमकी देते हुए कह रही हैं, 'मैं तो चुनाव जीत रहीं हूं, ऐसे में आप हमारा साथ दीजिए वरना कल जब आप काम के लिए हमारे पास आओगे तो समझ लीजिए मैं क्या करूंगी. मैं कोई महात्मा गांधी की छठी औलाद नहीं हूं.

Advertisement

3- मोदी को दुनिया का सलाम, UAE के बाद अब रूस देगा अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान

लोकसभा चुनाव के बीच विपक्ष के हमले झेल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए रूस से अच्छी खबर आई है. नरेंद्र मोदी को दुनिया का एक और सम्मान मिला है.  

4- इकोनॉमी को दोहरा झटका: महंगाई से नहीं मिली राहत, IIP में सुस्‍ती

मार्च महीने के महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों के लिए राहत की खबर नहीं आई. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च महीने में खुदरा महंगाई बढ़कर 2.86 फीसदी रही. इससे पहले फरवरी महीने में खुदरा महंगाई (CPI) दर बढ़कर 2.57 फीसदी हो गई थी.

5- सिलीगुड़ी पुलिस ने नहीं दी राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उतरने की इजाजत

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 14 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में होने वाली रैली विवादों में आ गई है. सिलीगुड़ी पुलिस ने राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को लैंडिंग की मंजूरी नहीं दी है. सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पुलिस ने हेलीकॉप्टर लैंडिंग से मना किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement