Advertisement

नहीं सुधरेगा चीन, अरुणाचल में 1 km तक घुसे थे, EXCLUSIVE वीडियो आया सामने

'आज तक' के पास मौजूद एक्सक्लूसिव वीडियो में यह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि भारतीय क्षेत्र में एक बोल्डर बैरिकेड बनाया गया था. भारतीय सेना ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रोका और इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद भी हुआ.

अरुणाचल में चीनी घुसपैठ अरुणाचल में चीनी घुसपैठ
सुरभि गुप्ता/मनोज्ञा लोइवाल
  • सियांग,
  • 09 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

बॉर्डर पर चीन की गुस्ताखी का एक वीडियो सामने आया है. पिछले महीने अरुणाचल प्रदेश के तूतिंग सेक्टर में चीनी फौज के साथ सड़क निर्माण की टीम एक किलोमीटर तक अंदर घुस आई थी. इस घुसपैठ की पूरी जानकारी पीएलए (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) और चीनी अधिकारियों को भी थी. हालांकि, भारत के विरोध के बाद चीनी कर्मचारी और सैनिक वापस चले गए थे. आजतक के पास इस मामले से जुड़ा एक्सक्लूसिव वीडियो है.

Advertisement

चीन ने भारतीय क्षेत्र में बनाया बैरिकेड

'आज तक' के पास मौजूद एक्सक्लूसिव वीडियो में यह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि भारतीय क्षेत्र में एक बोल्डर बैरिकेड बनाया गया था. भारतीय सेना ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रोका और इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद भी हुआ.

चीनी फौज ने पीछे हटने से किया इनकार

भारतीय सेना ने चीनी फौज को वापस लौटने को कहा और ये स्पष्ट किया कि वे भारत-चीन के बीच इस विवाद को शांतिपूर्वक हल करना चाहते हैं. हालांकि पीएलए ने पीछे हटने से इनकार करते हुए कहा कि वे तब तक वापस नहीं जा सकते हैं, जब तक उन्हें उच्च अधिकारियों से आदेश नहीं मिलता.

चीन पहले भी कर चुका है घुसपैठ

यह पहली बार नहीं है जब चीनी अधिकारियों ने अरुणाचल प्रदेश में घुसपैठ की कोशिश की है. मैकमोहन रेखा के पास अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में कई बार घुसपैठ का प्रयास होता रहा है, जिसे स्थानीय लोगों और भारतीय सेना की सतर्कता से रोका जाता है. इसके अलावा पिछले साल जून में भूटान से सटे डोकलाम में चीन के सड़क निर्माण के विरोध में भारतीय सैनिक डट गए थे. दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर आ गया था और 73 दिन के बाद मामले को बातचीत से सुलझाया जा सका.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement