Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व वकील ने लगाया जेट एयरवेज पर मां से बदसलूकी का आरोप

जेट एयरवेज उन्हें फ्लाइट में नहीं जाने दे रहा, क्योंकि वह लेट हैं. वह परेशान लग रही थीं. मैंने उनसे कहा कि वे अधिकारियों से करें कि उन्हें जाने दिया जाए.

फोटो कवलजीत सिंह भाटिया के फेसबुक अकाउंट से हैं फोटो कवलजीत सिंह भाटिया के फेसबुक अकाउंट से हैं
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व वकील, कवलजीत सिंह भाटिया ने अपने फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाया गया है कि उनकी मां के साथ जेट एयरवेज के अधिकारियों ने दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट बदसलूकी की. 3 मई की हुई घटना में वकील की मां को चोट भी आई.

कवलजीत ने फेसबुक पर लिखा कि सुबह 10 बजे मेरी मां ने मुझे कॉलर किया और कहा कि जेट एयरवेज उन्हें फ्लाइट में नहीं जाने दे रहा , क्योंकि वह लेट हैं. वह परेशान लग रही थीं. मैंने उनसे कहा कि वे अधिकारियों से करें कि उन्हें जाने दिया जाए.

Advertisement

वकील ने कहा कि आधे घंटे बाद एयरपोर्ट से मुझे फोन आया और जो मैंने सुना, उससे मेरे पैर के नीचे से जमीन खिसक गई. मुझे कहा गया कि मेरी मां हवाई अड्डे के फर्श पर बेहोश पड़ी है और उन्हे खून भी आ रहा है.

कवलजीत ने यह भी आरोप लगाया था कि जब उन्होंने एयरलाइन और ऑफिसर-इंचार्ज को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी तो अधिकारी ने कहा, 'जो भी आप करना चाहती हो, कर लो. यहां रोज पुलिस मामले दर्ज होते हैं, कोई कार्रवाई नहीं की जाती. सब कुछ मैनेज किया जाता है, लेकिन अगर आप अभी भी समय बर्बाद करना चाहती हैं, तो आप ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement