Advertisement

Exclusive: दिव्या स्पंदना ने कहा- पूरा करूंगी मिशन 2019, राहुल गांधी को मुझ पर भरोसा

कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख दिव्या स्पंदना ने अपने इस्तीफे की खबरों को निराधार बताया है. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने कहा है कि वह मिशन 2019 को पूरा करेंगी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उन पर भरोसा करते हैं.

कांग्रेस सोशल मीडिया हेड दिव्या स्पंदना (फोटो उनके फेसबुक प्रोफाइल से) कांग्रेस सोशल मीडिया हेड दिव्या स्पंदना (फोटो उनके फेसबुक प्रोफाइल से)
दिनेश अग्रहरि/मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख दिव्या स्पंदना के इस्तीफे की खबर सोशल मीडिया पर ही वायरल हुई और इससे वह काफी परेशान हुईं. आजतक से खास बातचीत में दिव्या स्पंदना ने ऐसी खबरों को पूरी तरह से 'गॉसिप' बताया और कहा कि वह अपना मिशन 2019 पूरा करने तक कहीं नहीं जाने वाली. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को उन पर पूरा भरोसा है.

Advertisement

उन्होंने आजतक की रिपोर्टर से कहा, 'जिस तरह की खबरों की आप बात कर रही हैं, वह पूरी तरह से गप्पबाजी है और इससे यह भी पता चलता है कि लोग वास्तव में मेरे बारे में कितनी रुचि रखते हैं.'

अपने इस्तीफे की खबरों को पूरी तरह से निराधार बताते हुए भी उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि कभी-कभी वह अपने भविष्य को लेकर अनिश्चित रहती हैं. उन्होंने कहा, ' मेरी चिंता सिर्फ अपने लिए रहती है कि चुनौतियों का मुकाबला करने में मैं सक्षम रह पाऊंगी या नहीं. कई बार मैं अपने का अक्षम महसूस करती हूं. मुझे इससे पार पाना है.'  

गौरतलब है कि कांग्रेस की सोशल मीडिया की रणनीति में क्रांतिकारी बदलाव लाने में दिव्या की बड़ी भूमिका है. उन्होंने अपनी रणनीति और आक्रामकता से बीजेपी की नींद हराम कर दी है.

Advertisement

दिव्या ने कहा कि राहुल गांधी उनके प्रिय नेता हैं और वह भी उनके ऊपर भरोसा करते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं दबाव पड़ने पर आसानी से काम छोड़ सकती थी. मेरे लिए बाहर जाना आसान था और मुझे इस बात की कोई परवाह नहीं कि लोग मुझे कायर समझें. लेकिन जो केवल एक व्यक्ति मुझ पर भरोसा करता है और जिसने मुझे अवसर दिया है, वह श्री राहुल गांधी हैं.' 

क्या पर कतरे गए?

इस बात की चर्चा है कि दिव्या स्पंदना के पर कतर दिए गए हैं और राहुल गांधी के सोशल मीडिया प्रोफाइल तक अब उनकी पहुंच नहीं है. इसके बारे में खुद दिव्या ने कहा, 'कुछ भी नहीं बदला है. पार्टी के समूचे डिजिटल एसेट की देखभाल सोशल मीडिया विभाग ही करता है. इन अकाउंट्स को देखने वाले सभी लोग कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी के लिए ही काम कर रहे हैं.' 

जयराम रमेश पर क्या कहा

क्या जयराम रमेश जैसे कुछ नेता उनके काम में दखल दे रहे हैं, इस सवाल पर दिव्या स्पंदना ने कहा, 'यह पूरी तरह से गलत है. जबसे मैंने यह जिम्मेदारी संभाली है, तबसे ही ऐसी बातें सुन रही हूं. जयराम रमेश का रवैया हमेशा मददगार और सहयोगपूर्ण रहा है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement