Advertisement

Exclusive:बालाकोट पर सबसे बड़ा खुलासा, एयर स्ट्राइक में पाक सेना के 4 जवान भी मारे गए

इंडिया टुडे टीम के अंडरकवर एजेंट ने बालाकोट के निवासियों और पुलिसकर्मियों से बातचीत की, जिसमें उन्होंने यह कबूल किया कि 26 फरवरी को भारतीय सेना ने न केवल आतंकी ठिकानों पर बम बरसाए बल्कि इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के जवानों की भी मौत हुई है.

बालाकोट (फोटो- AP) बालाकोट (फोटो- AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के बालाकोट में आंतकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था. वायुसेना की इस एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की सरकार और सेना से लेकर आम नागरिक भी इसे भारत का प्रोपेगेंडा बताकर झूठ साबित करने पर तुले हैं. लेकिन इंडिया टुडे के विशेष जांच दल ने अपनी पड़ताल से पता लगाया है कि इस स्ट्राइक में न सिर्फ आतंकियों के ठिकाने तबाह हुए बल्कि पाकिस्तानी सेना के जवानों पर भी एयर स्ट्राइक भारी पड़ी है.

Advertisement

इंडिया टुडे टीम के अंडरकवर एजेंट ने बालाकोट के निवासियों और पुलिसकर्मियों से बातचीत की, जिसमें उन्होंने यह कुबूल किया कि 26 फरवरी को भारतीय सेना ने न केवल आतंकी ठिकानों पर बम बरसाए बल्कि इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के जवानों की भी मौत हुई है. पाकिस्तान में वहां की सरकार के दावों के उलट अब भी जैश-ए-मोहम्मद अपनी आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है.

फोन पर किया कुबूल

बालाकोट स्थित मस्जिद में काम करने वाले मोहम्मद नईम ने इंडिया टुडे के अंडर कवर एजेंट को फोन पर बताया कि भारत की एयर स्ट्राइक में कई पाकिस्तान सैनिकों की भी मौत हुई है. नईम ने फोन पर कहा, 'मैं सेहरी की नूर मस्जिद से बोल रहा हूं'. नईम ने SIT के सामने अपनी पहचान भी जाहिर की. इसके बाद नईम से SIT ने सवाल पूछने शुरू किए.

Advertisement

सवाल: भारत की स्ट्राइक में कितने लोग मरे?

नईम: जो मैंने देखा और पढ़ा, उसमें तो पाकिस्तानी सेना के 4-5 जवानों की मौत हुई है.

सवाल: पाकिस्तानी सेना?

नईम: हां, सेना के लोग भी मरे हैं.

सवाल: क्या तुम यकीन से यह कह सकते हो?

नईम: हां, हां

नईम मोहम्मद की बातचीत से जाहिर है कि जैश के आतंकी ठिकानों को पाकिस्तानी सेना का सरंक्षण मिला हुआ था. इसके बाद SIT ने बालाकोट की करीब एक मस्जिद के इमाम से सपंर्क किया.

'वह कयामत का मंजर था...'

मस्जिद के इमाम रहमान ने फोन पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक को 'कयामत का मंजर' करार दिया. उन्होंने इंडिया टुडे की SIT टीम से बातचीत में आतंकी ठिकानों के बुरी तरह तबाह होने की भी पुष्टि की. रहमान ने कहा, 'एक इमारत ध्वस्त हुई है. हां, हर कोई जाग गया था, धमाके की आवाज काफी तेज थी और सभी अपने घरों से बाहर निकलकर आ गए.' इमाम ने आगे बताया, 'यहां 4 धमाके हुए थे और हर कोई डरा हुआ था, वह एक कयामत का मंजर था.'

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में एक पुलिसकर्मी को उस जगह की सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली थी, जहां पाकिस्तानी वायुसेना का F-16 गिरा था. भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलट अभिनंदन ने अपने मिग फाइटर जेट से हवा में हुई भिड़ंत के दौरान F-16 को ढेर कर दिया था. हालांकि पाकिस्तान लगातार इस अमेरिकी निर्मित विमान के तबाह होने की बात को नकारता आया है. बावजूद इसके कि भारत ने F-16 में इस्तेमाल होने वाली मिसाइल को टुकड़े तक सबूत के तौर पर अपने पास रखे हैं.

Advertisement

PAK सेना से छुपाई F-16 के गिरने की बात

पीओके के भिम्बर में जब SIT के पत्रकार ने यहां के एक पुलिसकर्मी को फोन लगाया तो पाकिस्तान के झूठ की पोल खुल गई. SIT के पत्रकार ने पुलिसकर्मी के सामने खुद को पाक आर्मी के जासूस के तौर पर परिचित कराया. पुलिसकर्मी ने बताया कि पाकिस्तान सेना की सख्त हिदायत थी कि जेट विमान के तबाह होने से जुड़ी कोई भी जानकारी बाहन न जाने पाए.

पुलिसकर्मी ने फोन पर बातचीत में कहा, 'सर, हमें इस बारे में कोई भी सूचना लीक न देने के लिए कहा गया था.' जब रिपोर्टन ने पूछा कि आपके किसने यह निर्देश दिए थे, इसके जवाब में पुलिसकर्मी ने कहा, 'यह फैसला सेना के अधिकारियों के साथ हमारे वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में लिया गया था.'

सबूतों पर माफी मांगे विपक्ष

इंडिया टुडे के टेप पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इन सबूतों के बाद विपक्ष को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए. शिवराज ने कहा कि विपक्ष ने एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाकर खुद को शर्मसार किया है, देश की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए मोदीजी दिन-रात काम कर रहे हैं.

Advertisement

शिवराज ने कहा कि अब आपके चैनल के पास एयर स्ट्राइक के सबूत हैं और विपक्ष के नेता जो हमारी सेना पर सवाल खड़े कर रहे थे, नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे थे, उन्हें अब माफी मांगनी चाहिए.

यहां देखें सबूतों का वीडियो

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement