Advertisement

रियाज नायकू जैसे आतंकी को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाना गलत: बिपिन रावत

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने आज तक से हुई खास बातचीत में कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरा देश एकजुट है. रियाज नायकू के एनकाउंटर पर उन्होंने कहा कि ऐसे आतंकियों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाना गलत है.

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (फाइल फोटो-PTI) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (फाइल फोटो-PTI)
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

  • कोरोना के खिलाफ लड़ाई में तीनों सेनाएं एकजुट
  • पड़ोसी देशों मदद करने में लगा है हिंदुस्तान
  • कश्मीर जैसा माहौल पाकिस्तान को नहीं आ रहा रास

कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में तीनों सेनाएं अहम भूमिका निभा रही हैं. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने आज तक से हुई खास बातचीत में कहा कि रियाज नायकू जैसे आतंकी लीडर को बढ़ाचढ़ाकर दिखाना गलत है. जनरल रावत ने कहा कोरोना की महामारी से निपटने के लिए पूरा देश एकजुट है.

Advertisement

जनरल बिपिन रावत ने कहा कि नौसेना के जहाज मालदीव पहुंच चुके हैं. उसमें कुछ जरूरी सामान लेकर हमारे जहाज गए जिसकी मालदीव को जरूरत थी. हम अपने और भी पड़ोसी देशों की हम इस तरह से मदद कर रहे हैं. साथ ही हमारे जो नागरिक वहां फंसे हैं उनको निकालने का अभी काम कर रहे हैं. देशवासियों को जो भी मदद हमें करनी पड़ेगी हम हमेशा उसके लिए तैयार हैं.

बिपिन रावत ने कहा कि आने वाले दिनों के लिए भी स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर सेना ने भी पूरी तैयारी की है. हमने जैसलमेर, जोधपुर झांसी, भोपाल, विशाखापट्टनम मुंबई, कोच्चि इन सब इलाकों में अपनी तैयारी की है. दिल्ली में भी तैयारी की है. जो कोरोना वारियर्स दिन-रात लोगों की मदद कर रहे हैं उनका मनोबल बरकरार रहना चाहिए.

Advertisement

6 महीने से पीछे थी टीम-कश्मीर को मिलेगी राहत, IG ने सुनाई रियाज नायकू के एनकाउंटर की कहानी

बढ़ाएं कोरोना वॉरियर्स का मनोबल

जनरल बिपिन रावत ने कहा कि कोरोना महामारी का सामना हमें आने वाले दिनों में भी करना पड़ेगा. इसके लिए बहुत जरूरी है कि हम कोरोना वारियर्स का मनोबल बनाए रखें. कोरोना वारियर्स के सम्मान के लिए जो लोग सेना की आलोचना कर रहे हैं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बुद्धिमान होते हुए भी उनकी बुद्धिभ्रष्ट है. उनके बारे में ज्यादा नहीं बोलूंगा.

चुन-चुन के खत्म होंगे आतंकी लीडर

सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा कि कश्मीर में सेना की कोशिश तो लगातार यही है कि जो आतंकी लीडर हैं उनको चुन चुन के मारा जाए. क्योंकि अगर आप इसमें सफल हो जाते हैं तो इससे जो नए आतंकियों की भर्ती रुक जाती है. जो आतंकी लीडर हैं उन्हें बढ़-चढ़कर बताया जाता है लेकिन उन्होंने जो भी कार्रवाई की है वह दहशत की कार्रवाई होती है.रियाज़ नायकू जैसे आतंकी लीडर को बढ़ाचढ़ाकर दिखाया जाना सही नहीं है.

फिर आएगा नया आंतकी लीडर!

बिपिन रावत ने कहा कि मैं आपको यकीन के साथ कह सकता हूं कि हमने जब एक आतंकी लीडर का खात्मा किया तो फिर नया लीडर आएगा. यह कार्रवाई चलती रहेगी. कुछ समय पहले तो यह हालत हो गई थी कि कश्मीर घाटी में इन्हें आतंकी लीडर नहीं मिल रहे थे. स्थानीय आतंकियों ने लीडर बनने से मना कर दिया था. लेकिन पाकिस्तान के दबाव में फिर आतंकी लीडर बनाना पड़ता है.

Advertisement

रियाज नायकू के साथी का आखिरी कॉल- 'हम घिर चुके हैं, मैं घायल हूं, TRF से सतर्क रहना'

पाकिस्तान को नहीं रास आ रहा कश्मीर का माहौल

बिपिन रावत ने कहा कि इस वक्त जम्मू कश्मीर में जैसा माहौल है यह पाकिस्तान को रास नहीं आ रहा है. वह नहीं चाहता कि वहां अमन आए. इसीलिए पाकिस्तान की तरफ से सीमापार से इसमें कोई कटौती नहीं है. पाकिस्तान चाहता है कि किस तरह से कश्मीर में कश्मीर में दहशत फैलाई जाएं और इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाए जाए इसीलिए पाकिस्तान का दुष्प्रचार जारी रहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement