Advertisement

Exclusive: अब नए टेरर लॉन्चपैड से पूर्वी भारत पर आतंकी हमले की साजिश रच रहा आईएसआई

खुफिया सूत्रों को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आईएसआई ने भारत को लेकर अपनी रणनीति में बड़े बदलाव किए हैं. पश्चिमी सीमा पर कई आतंकी हमलों के बाद आईएसआई अब अपने एक गुप्त टेरर लॉन्चपैड से पूर्वी भारत पर हमले की योजना बना रहा है.

ISI ने लश्कर सरगना हाफिज सईद और हूजी-ए प्रमुख मौलाना अब्दुल कुद्दूस के बीच मुलाकात कराई ISI ने लश्कर सरगना हाफिज सईद और हूजी-ए प्रमुख मौलाना अब्दुल कुद्दूस के बीच मुलाकात कराई
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

पाकिस्तान की शक्तिशाली खुफिया एजेंसी आईएसआई (इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस) भारत पर एक नए मोर्चे से हमले की साजिश रच रहा है.

आईएसआई ने बदली भारत पर अपनी रणनीति
खुफिया सूत्रों को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आईएसआई ने भारत को लेकर अपनी रणनीति में बड़े बदलाव किए हैं. पश्चिमी सीमा पर कई आतंकी हमलों के बाद आईएसआई अब अपने एक गुप्त टेरर लॉन्चपैड से पूर्वी भारत पर हमले की योजना बना रहा है.

Advertisement

थाईलैंड-म्यांमार सीमा पर लगाया टेरर कैंप
भारतीय खुफिया एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि आईएसआई ने हाल ही में थाईलैंड-म्यांमार सीमा पर स्थित माय सोट में एक आंतकी शिविर स्थापित किया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आतंकी हमले के लिए तालिबान लड़ाकों से रोहिंग्या मुस्लिमों को ट्रेनिंग दिला रही है.

सूत्रों के मुताबिक, माय सोट में यह टेरर लॉन्चपैड भारत और बांग्लादेश में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए बनाया गया है. सूत्रों की मानें तो आईएसआई यहां पाकिस्तानी तालिबान की मदद से हरकत-उल-जिहाद-अल-इस्लामी अरकाना (हूजी-ए) जैसे आतंकी समूहों और कुछ खालिस्तानी चरमपंथियों को ट्रेनिंग दे रही है.

ISI ने सईद और अब्दुल कुद्दूस की कराई मुलाकात
बता दें कि कुछ महीने पहले एक आतंकवादी से खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में माय सोट स्थित इस टेरर कैंप का पहली बार जिक्र आया था. खुफिया एजेंसियों का मानना है कि आईएसआई यहां आतंकी गतिविधियों के लिए भारी मारा में फंड और हथियारों की व्यवस्था कर रहा है. इसके साथ ही हाल ही में उसने मौलाना अब्दुल कुद्दूस और लश्कर ए तैयबा के सरगना हाफिज सईद के बीच मुलाकात कराई थी. पाकिस्तानी मूल के रोहिंग्या मौलाना अब्दुल कुद्दूस हूजी-ए का प्रमुख है और उसे पाकिस्तानी तालिबान का करीबी माना जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement