Advertisement

EXIT POLL: असम में पहली बार बीजेपी गठबंधन सरकार के आसार, बंगाल में ममता कर सकती हैं क्लीन स्वीप

केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में वोटिंग समाप्त होते ही सभी की निगाहें इस बात पर टिकी होंगी कि आखिर प्रदेश की सत्ता पर कौन काबिज होगा?

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

देश के पांच राज्यों के सियासी दंगल में वोटरों ने खुलकर दांव खेला. पश्चिम बंगाल, असम,  केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में वोटिंग समाप्त होते ही सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर सत्ता पर काबिज कौन होगा? कौन बनेगा 'किंग' और कौन बनेगा 'किंगमेकर'?

इंडिया टुडे और एक्स‍िस माय इंडिया के एग्जि‍ट पोल में असम में बीजेपी का खाता खुलता दिख रहा है. आंकड़ें बताते हैं कि राज्य में अबकी बार बीजेपी की सरकार बन सकती है. जबकि पश्चि‍म बंगाल में ममता के मैजिक के आगे विरोधि‍यों के सारे दांव पस्त होते नजर आ रहे हैं. पश्चि‍म बंगाल में 'दीदी' की जबरदस्त वापसी होने वाली है. इसके साथ ही केरल में एलडीएफ तो तमिलनाडु में करुणानिधि‍ और पुडुचेरी में भी करुणानिधि‍ के डीएमके का जादू चलने वाला है.

Advertisement

असम में बीजेपी की जीत के आसार:
असम में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है.
बीजेपी को 79-93 सीटें, 48 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
कांग्रेस को 26-33 सीटें, 31 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
यूडीएफ को 6-10 सीटें, 09 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
अन्य को 1-4 सीटें, करीब 14 फीसदी वोट मिलने का अनुमान.
असम विधानसभा में 126 सीटें

पश्चिम बंगाल में हो सकती है ममता की वापसी:
ममता बनर्जी की शानदार वापसी होती दिख रही है.
तृणमूल को 233-253 सीटें, 51 फीसदी वोट मिलने का अनुमान
लेफ्ट 38-51 सीटें, 33%
बीजेपी को 1-5 सीटें, 2%
अन्य 2-5 सीटें 11%
बंगाल विधानसभा में 294 सीटें

केरल: 140 सीटें
यूडीएफ को 38 से 48 सीटें मिलने का अनुमान
एलडीएफ को 88 से 101 सीटें मिलने का अनुमान
बीजेपी + को 0 से 3 सीटें मिलने का अनुमान
अन्य 1 से 4 सीटें मिलने का अनुमान

Advertisement

केरल में वोट शेयर प्रोजेक्शन
एलडीएफ को 43 फीसदी वोट मिलने का अनुमान
यूडीएफ को 35 फीसदी वोट मिलने का अनुमान
बीजेपी को 11 फीसदी वोट मिलने का अनुमान
अन्य को 11 फीसदी वोट मिलने का अनुमान

तमिलनाडु: करुणानिधि की वापसी के आसार
विधानसभा में 232 सीटें
डीएमके को 124-140 सीटें, 39 फीसदी वोट
एआईडीएमके 89-101 seats, 37 फीसदी वोट
बीजेपी 0-3 Seats, 3 फीसदी वोट
अन्य 4-8 seats, 21 फीसदी वोट

पुडुचेरी में भी जयललिता को झटका:
पुडुचेरी में भी जयललिता को झटका लगता दिख रहा है. यहां एडीएमके को 1 से चार सीटें मिलती दिख रही हैं.
एआईएनआरसी को 8 से 12 सीटें मिलने का अनुमान.
एडीएमके को 1 से 4 सीटें मिलने के आसार.
डीएमके की अगुवाई वाले गठबंधन को 15 से 21 सीटें मिल सकती हैं.
अन्य को 2 सीटें मुश्किल से दिख रही हैं.

तीन राज्यों में जबरदस्त वोटिंग
तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में सोमवार को हुई वोटिंग में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शाम 5 बजे तक पुडुचेरी में सबसे अधि‍क 80.17 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है, जबकि तमिलनाडु में यह आंकड़ा 69.19 फीसदी है. केरल में 5 बजे तक 70.35 फीसदी मतदान हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement