Advertisement

ओडिशा में पटाखे से बड़ा विस्फोट, पति की मौत, पत्नी मलबे में दबी, दो लोग भी घायल

ओडिशा के बड़ाबाग गांव में पटाखे से एक घर में विस्फोट हो गया, जिसमें पति-पत्नी के मरने की खबर है. हालांकि, पत्नी का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है. वहीं दो लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौक पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई.

ओडिशा में पटाखे से हुआ विस्फोट (प्रतीकात्मक फोटो) ओडिशा में पटाखे से हुआ विस्फोट (प्रतीकात्मक फोटो)
अजय कुमार नाथ
  • भुवनेश्वर,
  • 04 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

ओडिशा बड़ाबाग गांव में देर रात हुए एक विस्फोट ने दंपति के मरने की खबर है. पुलिस ने पति का शव बरामद कर लिया है. जबकि पत्नी को मलबे में तलाशा जा रहा है. घटना में दो लोग जख्मी हो गए हैं. इनमें एक ही हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

माना जा रहा है कि घर में रखे पटाखे से विस्फोट हुआ है. ये विस्फोट इतना तेज हुआ कि इससे एक घर की छत और दीवारें ढहकर गिर गईं. दीवार के मलबे में दब कर राजेश दास और उनकी पत्नी रानी दास की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि राजेश का शव बरामद हो गया है. जबकि संभवत: रानी का शव मलबे में दबा है. उसे निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisement

वहीं, घटना में राजेश के छोटे भाई परेश दास और उनकी पत्नी लक्ष्मी प्रिया दास गंभीर रूप से घायल हो गए. विस्फोट के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ घटना स्थल पर इकट्ठा हो गई.

घायलों का इलाज चल रहा है

प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों से पता चलता है कि विस्फोट घर में रखे पटाखों के कारण हुआ होगा. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और राष्ट्रीय आपदा बल (एनडीआरएफ) की टीम भी मौके पर बुलाई गई. तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. विस्फोट में घायलों को तत्काल चिकित्सा देखभाल के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

मामले की जांच कर रही है पुलिस

जगतसिंहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भवानी शंकर उदगाता ने बताया कि विस्फोट की वजह जानने के लिए जांच चल रही है. ये पता लगाया जा रहा है कि आतिशबाजी वैध थी या अवैध. उन्होंने बताया कि घर में दो भाइयों का परिवार रहता था. हमने घटनास्थल से एक शव बरामद किया है और इस बात का अंदेशा है कि एक और शव मलबे के नीचे दबा होगा. SP ने बताया कि ये सौभाग्य था कि बच्चे एक अलग घर में सो रहे थे.

Advertisement

ये बेहद दुखद घटना है

घटना पर जगतसिंहपुर के विधायक अमरेंद्र दास ने शोक जताया. उन्होंने कहा, यह बेहद दुखद घटना है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा और मैंने स्वास्थ्य मंत्री को भी स्थिति से अवगत कराया है.

विस्फोट से गांव में शोक की लहर दौड़ गई और आतिशबाजी के उपयोग की सुरक्षा और वैधता के बारे में चर्चा शुरू हो गई है. वहीं, अधिकारियों ने भविष्य में ऐसी घटना को रोकने के लिए विस्तृत जांच का आश्वासन दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement