Advertisement

सुषमा ने 7 साल की पाकिस्तानी लड़की को ओपन हार्ट सर्जरी के लिए दिया वीजा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को 7 वर्षीय पाकिस्तानी लड़की को कराची से मेडिकल वीजा देने का निर्देश दिया.

 विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को 7 वर्षीय पाकिस्तानी लड़की को ओपन हार्ट सर्जरी के लिए कराची से मेडिकल वीजा देने का निर्देश दिया. ऐसा उन्होंने एक पाकिस्तानी महिला द्वारा ट्विटर पर मदद मांगने पर किया.

ट्विटर पर 7 वर्षीय लड़की की मां के जवाब में स्वराज ने कहा, "हां, हमें भारत में 7 साल की बेटी की ओपन हार्ट सर्जरी के लिए वीजा की अनुमति है. हम भी उसके ठीक होने के लिए प्रार्थना करते हैं."

Advertisement

बता दें कि एक पाकिस्तानी महिला ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज को मदद के लिए कहा था. उन्होंने कहा, ' मेरी बेटी को ओपन हार्ट सर्जरी के मेडिकल वीजा की जरूरत है. साथ ही उन्होंने बताया कि  उन्होंने अगस्त में ही वीजा के लिए एप्लाई कर दिया था, लेकिन अभी तक वीजा प्रोसेस में है. प्लीज मदद करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement