भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पायलट घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह भारतीय वायुसेना के उसी पायलट का वीडियो है जिसे पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को तब पकड़ लिया था जब उनका विमान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में क्रैश हो गया.
पाकिस्तानी विमान बुधवार सुबह लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पार कर भारतीय सीमा में घुस आए थे, जिन्हें खदेड़ने के लिए भारतीय वायुसेना ने काउंटर ऑपरेशन चलाया था. पाकिस्तान ने दो भारतीय विमानों को मार गिराने का दावा किया. पाकिस्तान की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पाकिस्तानी सेना ने एक भारतीय पायलट को गिरफ्तार कर लिया है.
वायरल हो रहे वीडियो में एक घायल पायलट को जमीन पर पड़ा देखा जा सकता है, जबकि कुछ लोग उसकी मदद करते दिख रहे हैं.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि यह दावा भ्रामक है. वायरल हो रहा वीडियो पिछले सप्ताह का है जब बेंगलुरू में ऐरो इंडिया शो के लिए चल रहे अभ्यास के दौरान दो सूर्य किरण विमान आपस में टकरा गए थे.
बुधवार को पाकिस्तान आर्म्ड फोर्सेस के प्रवक्ता ने दावा किया था कि पाकिस्तान वायु सेना (PAF) ने पाकिस्तानी एयर स्पेस में दिखे दो भारतीय विमानों को मार गिराया और एक भारतीय पायलट को गिरफ्तार कर लिया था. भारत सरकार ने भी पुष्टि की थी कि पाकिस्तान एयरफोर्स के फाइटर जेट के साथ एंगेजमेंट के दौरान भारतीय वायुसेना का एक पायलट लापता हो गया है.
पाकिस्तान के इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. फेसबुक पेज "PAK ARMY" ने यह वीडियो पोस्ट किया. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को करीब 31,000 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका था. यह वीडियो फेसबुक के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर किया जा रहा है.
जब हमने वायरल वीडियो को इंटरनेट पर सर्च किया तो हमें इससे संबंधित कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. इन न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार 19 फरवरी को बेंगलुरू में ऐरो इंडिया शो से पहले इसके लिए अभ्यास चल रहा था, जहां दो सूर्य किरण जेट एयरक्राफ्ट आपस में भिड़ गए. इस हादसे में भारतीय वायु सेना के एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरा पायलट घायल हो गया.
वायरल वीडियो में नजर आ रहा पायलट विंग कमांडर विजय शेल्के है. रिपोर्ट्स के अनुसार विमान क्रैश के बाद विंग कमांडर विजय को 22 वर्षीय एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के छात्र चेतन कुमार ने संभाला था.
दूसरी ओर, PoK में गिरे विमान में सवार विंग कमांडर अभिनंदन बिलकुल सुरक्षित हैं और फिलहाल पाकिस्तान की कस्टडी में हैं और ये वीडियो गलत है.