Advertisement

Fact Check: पाकिस्तान में बम परीक्षण के दौरान धमाके की खबर झूठी

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने अपनी पड़ताल में पाया कि पाकिस्तान में एक बम परीक्षण के दौरान धमाका की खबर झूठी है. जिस ट्विटर हैंडल से यह ट्वीट किया गया है वो दरअसल न्यूज़ एजेंसी 'ÁNI' का एक पैरोडी अकाउंट है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
पाकिस्तान के कराची की एक मस्जिद में बम परीक्षण के दौरान धमाका हो गया है.
सच्चाई
खबर एकदम गलत है. इसको ANI के पैरोडी अकाउंट ने ट्वीट किया जिसे लोगों ने सच मानकर रिट्वीट कर दिया.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:32 AM IST

सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल है जिसमें दावा किया गया है कि पाकिस्तान में एक बम परीक्षण के दौरान धमाका हो गया है. ट्वीट में दावा किया गया है कि कराची की एक मस्जिद में हुए इस धमाके में 15 वैज्ञानिकों की मौत हो गई है जबकि 10 लोगों की हालत बेहद गंभीर है. ट्वीट में एक तस्वीर भी है जिसमें एक बड़ा हॉल खस्ता हालत में नजर आ रहा है. ये ट्वीट 'INA News (@INA_Pakistan)' नाम के ट्विटर अकाउंट से किया गया है.

Advertisement

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि ये खबर झूठी है. जिस ट्विटर हैंडल से यह ट्वीट किया गया है वो दरअसल न्यूज़ एजेंसी 'ÁNI' का एक पैरोडी अकाउंट है.

INA News के इस ट्वीट को अभी तक लगभग ढाई हज़ार लोग रीट्वीट कर चुके है. फेसबुक पर इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट को  'The Fearless Indian ' नाम के एक पेज सहित कई लोगों ने सच मान कर शेयर किया है. इस पेज से फेसबुक पर 6 लाख से भी ज्यादा लोग जुड़े हैं.

ट्वीट में दिख रही तस्वीर को जब हमने रिवर्स सर्च किया तो पता चला कि ये तस्वीर 2004 की है जो जब कराची की ही एक मस्जिद में बम धमाके के बाद ली गई थी. लेकिन इसका बम परीक्षण की खबर से कोई लेना देना नहीं है.

Advertisement

INA News ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी ये बात स्पष्ट कर रखी है कि ये ‘ÁNI’ का पैरोडी अकाउंट है. पैरोडी अकाउंट वो अकाउंट होते हैं जो हंसी मज़ाक या चुटकुले शेयर करने के लिए बनाए जाते हैं. ऐसे अकाउंट अक्सर किसी प्रसिद्ध हस्ती या मीडिया हाउस के सोशल मीडिया अकाउंट की नक़ल होते हैं. INA News ने भी अपनी प्रोफाइल ‘ÁNI’ जैसी बनाने की कोशिश की है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement